Air India Express: मंगलवार तक सामान्य हो जाएगी स्थिति, कैबिन क्रू यूनियन का दावा
एयर इंडिया एक्सप्रेस को लेकर इस वक्त एक काफी बड़ी खबर सामने आ रही है। टाटा के स्वामित्व वाली एयरलाइन की उड़ानें धीरे-धीरे फिर से बहाल हो रही हैं और केबिन क्रू यूनियन ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिमारी का हवाला देकर छुट्टी पर गए उनके सभी सदस्य अब धीरे-धीरे काम पर लौट आये हैं। केबिन क्रू के सदस्यों का एक वर्ग हड़ताल पर है जिसकी वजह से एयरलाइन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा और आज 20 से ज्यादा उड़ानें रद्द की गई।
धीरे-धीरे बहाल हो रही हैं फ्लाइट्स, वापस लौट रहा है कैबिन क्रू
Air India: पिछले कुछ दिनों में टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। दरअसल एयरलाइन में प्रबंधन से संबंधित परेशानियों के चलते कैबिन क्रू सदस्यों का एक वर्ग हड़ताल पर चला गया था और इसकी वजह से एयरलाइन को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। माना जा रहा है कि अब एयरलाइन की परेशानियां कम हो रही हैं और एयर इंडिया की उड़ानें बहाल की जा रही हैं। केबिन क्रू यूनियन ने जानकारी देते हुए बताया है कि बिमारी का बहाना देकर छुट्टी पर गए सभी केबिन क्रू सदस्य वापस लौट आये हैं। साथ ही केबिन क्रू यूनियन ने यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद भी जताया है।
एयर इंडिया को हुई परेशानी
केबिन क्रू सदस्यों की इस हड़ताल की वजह से एयर इंडिया एक्सप्रेस को खासी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है। रोजाना एयर इंडिया एक्सप्रेस की 380 फ्लाइट्स उड़ानें भारती हैं। इस हड़ताल की वजह से 7 मई 2024 से ही एयरलाइन को कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा था। आज भी अभी तक एयर इंडिया एक्सप्रेस की 20 फ्लाइट की उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं। माना जा रहा है कि मंगलवार सुबह तक स्थिति पूरी तरह सामान्य हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Tata Nexon Discount: 1 लाख रुपये कम हो गई नैक्सॉन की कीमत, जल्द लपक लें मौका
कैसे हुई सुलह?
केबिन क्रू सदस्यों की हड़ताल को देखते हुए मुख्य श्रम आयुक्त ने समस्या को सुलझाने के लिए एक बैठक बुलाई थी। एयरलाइन के कर्मचारियों और एयर एक्सप्रेस यूनियन के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया था। बैठक के बाद गुरुवार को हड़ताल वापस ले ली गई थी। बैठक के बाद ही एयरलाइन ने केबिन क्रू के 25 सदस्यों को जारी किया गया सेवा समाप्ति पत्र भी वापस ले लिया था।
सॉफ्टवेयर ग्लिच
साथ ही केबिन क्रू यूनियन ने जानकारी देते हुए बताया कि हालांकि सभी कर्मचारी छुट्टी से लौट आये हैं, लेकिन सॉफ्टवेयर ग्लिच की वजह से अभी भी केबिन क्रू सदस्य छुट्टी पर नजर आ रहे हैं। साथ ही यूनियन ने यह जानकारी भी दी है कि आज उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स को 3 दिन पहले ही रद्द कर दिया गया था। रद्द हुई फ्लाइट्स से यात्रा करने वाले यात्रियों को रि-कन्फर्म किया जाएगा ताकि फ्लाइट्स दोबारा उड़ान भर सकें।
(इनपुट:PTI
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
अब गांवों में भी खुलकर खर्च कर रहे लोग, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में खपत का फासला घटा
Share Market Today: मजबूती के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, Sensex 226 अंक चढ़ा, Nifty 23,800 के पार
Air India: एयर इंडिया 2025 में प्रमुख पहलों पर देखेगी प्रगति; लाभ की दिशा में कर रही है काम: CEO विल्सन
UPI Payment: आरबीआई ने पीपीआई यूजर्स को दी सौगात, यूपीआई पेमेंट की मिली मंजूरी
House Buying Trends: इस तरह के घर झट से खरीद रहे लोग, ये एरिया बन रहे पसंदीदा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited