एयर इंडिया एक्सप्रेस ने शुरू कीं 6 नई उड़ानें, इन शहरों में रोज सफर कर सकेंगे यात्री

Air India Express Flight: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने घरेलू नेटवर्क के लिए रोजाना 6 नई उड़ानें शुरू कीं। नई उड़ानों में कोलकाता से दो, चेन्नई से तीन और गुवाहाटी-जयपुर मार्ग पर पहली सीधी उड़ान शामिल है।

Air India Express Flight

Air India Express की नई फ्लाइट शुरू

Air India Express Flight: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने घरेलू नेटवर्क को मजबूत करते हुए छह नई दैनिक उड़ानें शुरू की हैं। इनमें से चेन्नई और कोलकाता से उड़ानें भी शामिल हैं। एयरलाइन कंपनी ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि नई उड़ानों में कोलकाता से दो, चेन्नई से तीन और गुवाहाटी-जयपुर मार्ग पर पहली सीधी उड़ान शामिल है। बयान में कहा गया कि नई उड़ानें चेन्नई-भुवनेश्वर, चेन्नई-बागडोगरा, चेन्नई-तिरुवनंतपुरम, कोलकाता-वाराणसी, कोलकाता-गुवाहाटी और गुवाहाटी-जयपुर मार्ग पर शुरू की गई हैं।

कोलकाता-वाराणसी उड़ान सुबह 7:40 बजे रवाना होकर 9:05 बजे वाराणसी पहुंचेगी, जबकि वापसी की उड़ान वाराणसी से सुबह 9.40 बजे से रवाना होकर 11.10 बजे कोलकाता पहुंचेगी। कोलकाता-गुवाहाटी उड़ान दोपहर 12.10 बजे रवाना होगी और 1.25 बजे गुवाहाटी में उतरेगी, जबकि वापसी की उड़ान गुवाहाटी से दोपहर 1.55 बजे रवाना होगी और रोजाना शाम 4.35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

बयान में यह भी कहा गया है कि इनमें से पांच मार्ग एयरलाइन के बढ़ते नेटवर्क के लिए नए हैं। चेन्नई-तिरुवनंतपुरम मार्ग पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए जहां पहले दो साप्ताहिक उड़ानें थीं, एयरलाइन ने अब एक अतिरिक्त दैनिक सेवा शुरू की है, जिससे कुल उड़ानों की संख्या सप्ताह में नौ हो गई है। टाटा समूह की इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस 82 विमानों के बेड़े के साथ 380 से अधिक दैनिक उड़ानें संचालित करती है। इनमें 54 बोइंग 737 और 28 एयरबस ए 320 विमान शामिल हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited