Air India Express:एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा एक्शन, बीमारी के नाम पर छुट्टी पर गए 25 कर्मचारियों को निकाला

Air India Express: हालांकि अभी यह नहीं खुलासा हुआ है कि एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कितने कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर दिया है। लेकिन यह साफ है कि बुधवार को जिस तरह सैकड़ों के केबिन क्रू ने अचानक बीमारी की छुट्टी ली और उसके बाद कंपनी को करीब 90 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी है।

Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अचानक बीमारी की छुट्टी लेने वाले कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लिया है। उसने ऐसे कर्मचारियों को टर्मिनेशनल लेटर थमा दिया है। अभी तक की अपडेट के अनुसार एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 25 कर्मचारियों को टर्मिनेशन लेटर दिया है। और बाकी को बृहस्पतिवार शाम 4 बजे तक लौटने को कहा है। साफ है कि बुधवार को जिस तरह करीब 100 केबिन क्रू ने अचानक बीमारी की छुट्टी ली और उसके बाद कंपनी को करीब 90 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी, उसे देखते हुए अब कंपनी सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है।

कंपनी घटाएगी उड़ानों की संख्या

इसके पहले बुधवार शाम एयर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) आलोक सिंह ने कहा था कंपनी चालक दल के सदस्यों की अनुपलब्धता से निपटने के लिए अगले कुछ दिनों के लिए उड़ानों में कटौती करेगी।एयरलाइन को चालक दल के सदस्यों के ‘बीमार’ होने के कारण 90 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं।सिंह ने एयरलाइन के कर्मचारियों को एक संदेश में कहा कि कल शाम से चालक दल के 100 से अधिक सदस्यों ने अपनी निर्धारित उड़ान ड्यूटी से पहले बीमार होने की सूचना दी है। इससे अंतिम समय में परिचालन गंभीर रूप से बाधित हो रहा है।

उन्होंने कहा कि इस स्थिति के कारण 90 से अधिक उड़ानें बाधित हुई हैं।

End Of Feed