Air India Jobs: एयर इंडिया ने दी 5700 से ज्यादा लोगों को दी जॉब, अब कर रही अप्रेजल की तैयारी

Air India Jobs: एयर इंडिया ने 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में 3,800 से अधिक चालक दल (Flying Crew) के सदस्यों समेत 5,700 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया। कंपनी ने 1,950 से अधिक नॉन-फ्लाइंग लोगों को जॉब दी।

एयर इंडिया ने 5700 लोगों को दी नौकरी

मुख्य बातें
  • एयर इंडिया ने हजारों लोगों की दी जॉब
  • FY24 में 5700 से अधिक लोगों को मिली नौकरी
  • अब कंपनी कर रही अप्रेजल की तैयारी
Air India Jobs: एयर इंडिया ने 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में 3,800 से अधिक चालक दल (Flying Crew) के सदस्यों समेत 5,700 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया। कंपनी ने अपना विस्तार करने के तहत पिछले वित्त वर्ष में 11 अंतरराष्ट्रीय रूटों सहित 16 नए रूटों की शुरुआत की। इस दौरान एयरलाइंस के बेड़े में 4 ए-320 नियो, 14 ए-321 नियो, आठ बी-777 और तीन ए-350 शामिल किए गए। एयर इंडिया के सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन ने शुक्रवार को कर्मचारियों को अपने मैसेज में कहा कि एयरलाइन ने कैडेट पायलटों के पहले बैच को शामिल कर लिया है, जो इस महीने के अंत में अमेरिका स्थित साझेदार फ्लाइंग स्कूलों में प्रशिक्षण शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें -

नॉन-फ्लाइंग सेगमेंट में कितने लोगों को मिली जॉब

5-वर्षीय विहान.एआई योजना के टेक-ऑफ फेज के दौरान, एयरलाइन ने 2023-24 के दौरान 3,800 से अधिक फ्लाइंग स्टाफ और 1,950 से अधिक नॉन-फ्लाइंग लोगों को जॉब दी। अपने मैसेज में विल्सन ने यह भी कहा कि 1 अप्रैल से एयरलाइन एक नया रेवेन्यू अकाउंट सिस्टम शुरू किया है।
End Of Feed