Air India Jobs: एयर इंडिया ने दी 5700 से ज्यादा लोगों को दी जॉब, अब कर रही अप्रेजल की तैयारी
Air India Jobs: एयर इंडिया ने 31 मार्च को खत्म हुए वित्त वर्ष में 3,800 से अधिक चालक दल (Flying Crew) के सदस्यों समेत 5,700 से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त किया। कंपनी ने 1,950 से अधिक नॉन-फ्लाइंग लोगों को जॉब दी।
एयर इंडिया ने 5700 लोगों को दी नौकरी
- एयर इंडिया ने हजारों लोगों की दी जॉब
- FY24 में 5700 से अधिक लोगों को मिली नौकरी
- अब कंपनी कर रही अप्रेजल की तैयारी
ये भी पढ़ें -
नॉन-फ्लाइंग सेगमेंट में कितने लोगों को मिली जॉब
5-वर्षीय विहान.एआई योजना के टेक-ऑफ फेज के दौरान, एयरलाइन ने 2023-24 के दौरान 3,800 से अधिक फ्लाइंग स्टाफ और 1,950 से अधिक नॉन-फ्लाइंग लोगों को जॉब दी। अपने मैसेज में विल्सन ने यह भी कहा कि 1 अप्रैल से एयरलाइन एक नया रेवेन्यू अकाउंट सिस्टम शुरू किया है।
कंपनी में चल रही अप्रेजल की तैयारी
एयर इंडिया में इस समय अप्रेजल की तैयारी चल रहा है। विल्सन ने कहा कि कंपनी के फाइनेंस और एचआर डिपार्टमेंट अप्रेजल के लिए डेटा जुटाने में व्यस्त हैं। कंपनी में अप्रेजल को लेकर अकाउंटिंग, रिपोर्टिंग और ऑडिटिंग चल रही है। वहीं कंपनी बोर्ड की मंजूरी भी लेगी। इस प्रोसेस ममें कुछ हफ्तों का समय लगेगा। सैलरी स्ट्रक्चर में बदलाव 1 अप्रैल से प्रभावी होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited