एयर इंडिया की एक और निशानी बिकने को तैयार,जानें कितने में बिकेगी ऐतिहासिक इमारत
Air India Historical Building Sale: एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) के स्वामित्व वाली 23 मंजिली सफेद इमारत में नौ खाली मंजिलें हैं। एयर इंडिया 10 साल पहले नवंबर 2013 में अपना मुख्यालय नई दिल्ली ले गई, तब से यह इमारत खाली पड़ी हुई है।

मुंबई स्थित एयर इंडिया बिल्डिंग
Air India Historical Building Sale: अरब सागर के किनारे पर मौजूद नरीमन प्वाइंट मुंबई के सबसे महंगे और दिलकश इलाकों में है। वहां पर स्थित ऐतिहासिक एयर इंडिया बिल्डिंग अब बिकने को तैयार है। इस इमारत की गोल्डेन जुबली से कुछ महीने पहले इसे खरीदने की तैयारी चल रही है। और उसकी खरीदार महाराष्ट्र सरकार बनने वाली है। इस संबंध में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में एयर इंडिया की इमारत को 1,601 करोड़ रुपये में खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। एयर इंडिया 10 साल पहले नवंबर 2013 में अपना मुख्यालय नई दिल्ली ले गई, तब से यह इमारत खाली पड़ी हुई है।
जल्द पूरी होगी खरीद प्रक्रिया
एक अधिकारी ने नाम जाहिर ने करने की शर्त पर कहा कि सरकार इमारत पर जल्द मालिकाना हक हासिल करने के लिए सभी कदम उठा रही है और खरीद प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। राज्य सरकार ने एआई की सभी देनदारी और जुर्माने को माफ करने का निर्णय लिया है। इस इमारत का एक अनूठा पहलू एक निजी लिफ्ट है, जो तत्कालीन एयर इंडिया प्रमुख के शीर्ष मंजिल पर स्थित भव्य कार्यालय तक जाती है। भारतीय एयरलाइन सेक्टर के जनकजे.आर.डी. टाटा उन अंतिम लोगों मेंथे, जो इस इमारत में के कार्यालय में बैठते थे। यह इमारत 2024 में अपनी स्वर्ण जयंती मनाएगी।इस इमारत के नए मालिक बनने के बाद राज्य सरकार अपने कार्यालयों के लिए लगभग 46,500 वर्ग मीटर जगह मिलने की संभावना है।
इस काम में होगी इस्तेमाल
एयर इंडिया एसेट्स होल्डिंग लिमिटेड (एआईएएचएल) के स्वामित्व वाली 23 मंजिली सफेद इमारत में नौ खाली मंजिलें हैं, जहां अब राज्य सरकार के विभाग रहेंगे।साल 2012 में मंत्रालय में भीषण आग लगी थी, जिससे कई विभाग नष्ट हो गए थे और अधिकारी व कर्मचारी अलग-अलग स्थानों से काम कर रहे थे। विभागों के कार्यालय के लिए सरकार को प्रतिवर्ष 200 करोड़ रुपये से अधिक किराये पर खर्च करना पड़ता था। एयर इंडिया की इमारत खरीद लेने से किराये पर खर्च हो रहा खर्च बच जाएगा।ग्रामीण विकास, जल आपूर्ति और स्वच्छता, सार्वजनिक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा जैसे विभाग, जो अब एक वैकल्पिक स्थान से संचालित हो रहे हैं, को कुछ अन्य विभागों के साथ एयर इंडिया भवन में स्थानांतरित करने की योजना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Gold-Silver Price Today 4 March 2025: चीन-अमेरिका टैरिफ वार के बीच क्या है सोना-चांदी का दाम, जानें अपने शहर के रेट

भारत में खूब हो रहा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल, जनवरी में 14 प्रतिशत खर्च बढ़कर 1.80 लाख करोड़ रुपये के पार

China tariff news: चीन का बड़ा झटका! अमेरिका के चिकन, गेहूं, कॉर्न पर 15% तक बढ़ाया टैरिफ

Power Consumption in India: भारत की बिजली खपत में बढ़ोतरी, फरवरी में रही 131.5 अरब यूनिट्स से अधिक

400 फीसदी रिटर्न! यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक में दिखी 5 फीसदी तेजी, जानिए वजह
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited