होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

एयर इंडिया कायाकल्प के मोड में, यात्रियों को नई सुविधा से लेकर मर्जर का प्लान

पिछले साल सितंबर में एयर इंडिया ने 5 साल का रिवाइवल प्लान शुरू किया था। इस रिवाइवल प्लान के कई फेज हैं, जिनमें से पहला फेज पूरा हो चुका है। दूसरे फेज में दो एयरलाइनों का एयर इंडिया के साथ विलय होगा।

Air India Revival PlanAir India Revival PlanAir India Revival Plan

एयर इंडिया के रिवाइवल प्लान का पहला फेज पूरा

मुख्य बातें
  • एयर इंडिया के रिवाइवल प्लान का पहला फेज पूरा
  • एयरलाइन ने की रिवाइवल प्लान के दूसरे फेज की शुरुआत
  • 5 साल का है पूरा रिवाइवल प्लान

Air India Revival Plan : एयर इंडिया ने अपने 5 वर्षीय ट्रांफॉर्मेशन प्लान के पहले चरण को पूरा कर लिया है। एयरलाइन के ट्रांसफॉर्मेशन प्लान के पहले फेज को विहान.एआई नाम दिया गया था। एयरलाइन के इस ट्रांसफॉर्मेशन सफर में पहला फेज इसकी की विरासत से जुड़ी दिक्कतों को संबोधित करने और फ्यूचर ग्रोथ की नींव रखने पर फोकस रहा। गौरतलब है कि पिछले साल जनवरी में टाटा ग्रुप ने एयरलाइन का मैनेजमेंट और कंट्रोल संभाल लिया था। टाटा ग्रुप ने भारत सरकार से 18000 करोड़ रु में कंपनी को खरीदा था।

संबंधित खबरें

कब लॉन्च हुआ था विहान.एआई

संबंधित खबरें

सितंबर 2022 में एयर इंडिया ने विहान.एआई प्लान को पेश किया था, जो 'भारतीय दिल' के साथ वर्ल्ड लेवल की वैश्विक एयरलाइन बनने की दिशा में इसका मल्टी-फेज ट्रांसफॉर्मेशन रोडमैप है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया अब पहले फेज के पूरा होने के बाद अगले फेज पर फोकस करेगी, जिसे टेक ऑफ नाम दिया गया है। टेक ऑफ फेज में प्लेटफॉर्म डेवलप करने, प्रोसेसेज और सिस्टम्स को और बेहतर बनाने पर फोकस किया जाएगा। इस फेज में एयर इंडिया का टाटा ग्रुप की अन्य एयरलाइंस एयरएशिया इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ विलय भी किया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed