Air India जल्द ही खरीदने जा रहा है 500 हवाई जहाज, Ratan Tata तोड़ देंगे ये रिकॉर्ड

Air India News: एयर इंडिया अपने बेड़े में जल्द ही 500 हवाई जहाज जोड़ने वाला है। ये इतिहास की सबसे बड़ी सिंगल डील हो सकती है।

नई दिल्ली। टाटा समूह (Tata Group) ने आधिकारिक तौर पर जनवरी 2022 में एयर इंडिया (Air India) का अधिग्रहण कर लिया था और तब से कंपनी का मिशन इसे विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने का है। अपने बेड़े के विस्तार की योजना के तहत, एयर इंडिया लगभग 500 विमानों के लिए एक बड़ा ऑर्डर देने के लिए तैयार है क्योंकि विमानन क्षेत्र कोविड-19 (Covid-19) महामारी से उबर रहा है।

संबंधित खबरें

एयर इंडिया का 500 विमानों का ऑर्डर (Air India aircraft) सफल रहा तो यह न सिर् भारतीय विमानन में, बल्कि विश्व स्तर पर ऐतिहासिक होगा। इस तरह का ऑर्डर इससे पहले साल 2017 में एयरबस के साथ 430 विमानों के लिए एक अमेरिकी निजी इक्विटी फंड इंडिगो पार्टनर्स द्वारा दिया गया था। 274 A320 नियो और 156 A321 नियो की डिलीवरी के लिए 49.5 अरब डॉलर का बिल था। यह एयरबस का अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर बना हुआ है।

संबंधित खबरें
End Of Feed