एयर इंडिया की मेगा डील से पायलटों की बल्ले-बल्ले,6500 को मिलेंगे मौके

Air India Deal And Requirement for Pilots: इस समय एयर इंडिया के पास अपने 113 विमानों के बेड़े के ऑपरेशन के लिए करीब 1,600 पायलट हैं। इसके तहत एयरलाइन की दो सहायक कंपनियों, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के पास 54 विमानों को उड़ाने के लिए लगभग 850 पायलट हैं। दूसरी ओर संयुक्त उद्यम विस्तारा में 53 विमानों के लिए 600 से अधिक पायलट हैं।

पॉयलट की बढ़ेगी डिमांड

Air India Deal And Requirement for Pilots: एयर इंडिया द्वारा 470 यात्री विमान खरीदने के डील ने भारतीय एविएशन बाजार में हलचल मचा दी है। और इसका बड़ा फायदा एयर स्टॉफ को मिलने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार जिस तरह एयर इंडिया, अपने बेड़े में बड़ी संख्या में विमान शामिल करने जा रही है, उससे हजारों की संख्या में स्किल पायलट की जरूरत पड़ेगी। और ऐसा अनुमान है कि केवल 470 विमानों के ऑपरेशन के लिए 6500 से अधिक पायलटों की जरूरत पड़ेगी। विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस और बोइंग से डील में टाटा ने अतिरिक्त 370 विमानों को खरीदने का विकल्प भी रखा है। अगर अतिरिक्त विमान को भी खरीदा जाता है तो पायलटों की डिमांड में कहीं ज्यादा इजाफा हो सकता है।

इस समय एयर इंडिया के 1600 पायलट

पीटीआई-भूष को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस समय एयर इंडिया के पास अपने 113 विमानों के बेड़े के ऑपरेशन के लिए करीब 1,600 पायलट हैं। इसके तहत एयरलाइन की दो सहायक कंपनियों, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के पास 54 विमानों को उड़ाने के लिए लगभग 850 पायलट हैं। दूसरी ओर संयुक्त उद्यम विस्तारा में 53 विमानों के लिए 600 से अधिक पायलट हैं। वहीं एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयर एशिया इंडिया के पास कुल मिलाकर 220 विमानों के संयुक्त बेड़े को संचालित करने के लिए 3,000 से अधिक पायलट हैं।

End Of Feed