एयर इंडिया की मेगा डील से पायलटों की बल्ले-बल्ले,6500 को मिलेंगे मौके
Air India Deal And Requirement for Pilots: इस समय एयर इंडिया के पास अपने 113 विमानों के बेड़े के ऑपरेशन के लिए करीब 1,600 पायलट हैं। इसके तहत एयरलाइन की दो सहायक कंपनियों, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के पास 54 विमानों को उड़ाने के लिए लगभग 850 पायलट हैं। दूसरी ओर संयुक्त उद्यम विस्तारा में 53 विमानों के लिए 600 से अधिक पायलट हैं।
पॉयलट की बढ़ेगी डिमांड
Air India Deal And Requirement for Pilots: एयर इंडिया द्वारा 470 यात्री विमान खरीदने के डील ने भारतीय एविएशन बाजार में हलचल मचा दी है। और इसका बड़ा फायदा एयर स्टॉफ को मिलने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार जिस तरह एयर इंडिया, अपने बेड़े में बड़ी संख्या में विमान शामिल करने जा रही है, उससे हजारों की संख्या में स्किल पायलट की जरूरत पड़ेगी। और ऐसा अनुमान है कि केवल 470 विमानों के ऑपरेशन के लिए 6500 से अधिक पायलटों की जरूरत पड़ेगी। विमान बनाने वाली कंपनी एयरबस और बोइंग से डील में टाटा ने अतिरिक्त 370 विमानों को खरीदने का विकल्प भी रखा है। अगर अतिरिक्त विमान को भी खरीदा जाता है तो पायलटों की डिमांड में कहीं ज्यादा इजाफा हो सकता है।
इस समय एयर इंडिया के 1600 पायलट
पीटीआई-भूष को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस समय एयर इंडिया के पास अपने 113 विमानों के बेड़े के ऑपरेशन के लिए करीब 1,600 पायलट हैं। इसके तहत एयरलाइन की दो सहायक कंपनियों, एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयरएशिया इंडिया के पास 54 विमानों को उड़ाने के लिए लगभग 850 पायलट हैं। दूसरी ओर संयुक्त उद्यम विस्तारा में 53 विमानों के लिए 600 से अधिक पायलट हैं। वहीं एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, विस्तारा और एयर एशिया इंडिया के पास कुल मिलाकर 220 विमानों के संयुक्त बेड़े को संचालित करने के लिए 3,000 से अधिक पायलट हैं।
कौन से विमान खरीद रही है एयर इंडिया
डील के तहत एयरबस के A 320/321 नियो, XLR विमान और 40 की संख्या में A350-900/1000 विमान शामिल हैं। बोइंग को दिए गए ऑर्डर में 190, 737 मैक्स विमान, 20 की संख्या में 787 विमान और 10 की संख्या में 777 विमान शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार एयर इंडिया A350 को मुख्य रूप से अपने लंबी दूरी के मार्गों या 16 घंटे से अधिक समय तक चलने वाली उड़ानों के लिए ले रही है। एयरलाइन को प्रति विमान 30 पायलटों (15 कमांडरों और 15 प्रथम अधिकारियों) की जरूरत होगी। इसका अर्थ है कि सिर्फ A350 के लिए लगभग 1,200 पायलट की जरूरत होगी।
सूत्रों के अनुसार एक बोइंग 777 के लिए 26 पायलटों की आवश्यकता होती है। यदि एयरलाइन ऐसे 10 विमानों को शामिल करती है, तो उसे 260 पायलटों की जरूरत होगी।इसी तरह 20 बोइंग 787 के लिए लगभग 400 पायलटों की जरूरत होगी।कुल मिलाकर 30 बड़े आकार के बोइंग विमानों को शामिल करने पर 660 पायलटों की जरूरत होगी। इसी तरह छोटे साइज के विमान के लिए औसतन 12 पायलटों की आवश्यकता होती है। बेड़े में ऐसे 400 विमानों को शामिल करने पर कम से कम 4,800 पायलटों की जरूरत होगी।
एयर इंडिया के पूर्व वाणिज्यिक निदेशक पंकज श्रीवास्तव के मुताबिक कमर्शियल पायलट लाइसेंस (सीपीएल) धारकों को टाइप रेटिंग दिलाने के लिए पर्याप्त अवसर तैयार किए जाएंगे। टाइप रेटिंग एक विशेष प्रशिक्षण है, जो किसी पायलट को एक विशेष प्रकार के विमान को संचालित करने के योग्य बनाता है।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited