पालयट-क्रू पर मेहरबान एयर इंडिया, रिवार्ड और बोनस से करेगी मालामाल

एयर इंडिया पायलटों और केबिन क्रू के लिए नया पे-स्ट्रक्चर ला रही है। पायलटों का फ्लाइंग अलाउंस दोगुना किया जाएगा। पायलट को कंपनी से रिवार्ड भी मिलेगा। पायलटों को किसी ट्रेनिंग के दौरान भी अलाउंस मिलेगा।

एयर इंडिया का पायलटों और केबिन क्रू के लिए नए 'पे-स्ट्रक्चर' का ऐलान

मुख्य बातें
  • एयर इंडिया ला रही नया पे-स्ट्रक्चर
  • पायलटों को मिलेगा दोगुना फ्लाइंग अलाउंस
  • केबिन क्रू को भी मिलेंगे कई बेनेफिट

Air India's New Pay Structure For Pilots : एयर इंडिया ने अपने पायलटों और केबिन क्रू के लिए नए 'पे-स्ट्रक्चर' का ऐलान किया है। इस स्ट्रक्चर में दोनों तरह के कर्मचारियों के लिए हर महीने 40 घंटे का गारंटीड फ्लाइंग अलाउंस शामिल किया जाएगा। पायलटों के लिए खुशखबरी यह है कि उनका फ्लाइंग अलाउंस दोगुना हो जाएगा। वहीं नये पे-स्ट्रक्चर में फ्लाइट अटेंडैंट्स के लिए इसे शुरू किया गया है।

संबंधित खबरें

पायलटों को मिलेगा रिवार्ड

संबंधित खबरें

पायलट को कंपनी रिवार्ड भी देगी। एयरलाइन के साथ काम करने के वर्षों की संख्या के आधार पर पायलटों को रिवार्ड के रूप में एक्स्ट्रा पैसा दिया जाएगा। इसके अलावा कमांड या किसी दूसरे एयरक्राफ्ट में कंवर्जन की ट्रेनिंग के दौरान भी पायलटों को अलाउंस दिया जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed