गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में बैठाकर प्लेन उड़ा रहा था पायलट, DGCA ने एयर इंडिया को भेजा नोटिस
DGCA issues notice to Air India: दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के विमान में पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में बैठाकर उड़ान भरी थी। इस मामले में डीजीसीए ने एयर इंडिया के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एयर इंडिया पर आरोप है कि उन्होंने इस मामले की सूचना देने में काफी देरी की।
गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में बैठाकर फ्लाइट उड़ाने के मामले में डीजीसीए ने एयर इंडिया को भेजा नोटिस
- दुबई से दिल्ली आ रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट
- गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में बैठाकर फ्लाई कर रहा था पायलट
- कंपनी के सीईओ को डीजीसीए ने भेजा कारण बताओ नोटिस
नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने 27 फरवरी को एयर इंडिया (Air India) की दुबई-दिल्ली फ्लाइट में पायलट की गर्लफ्रेंड के कॉकपिट (Cockpit) में आने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताते चलें कि डीजीसीए ने एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन (Campbell Wilson) को भेजे गए नोटिस में कहा है कि एयरलाइन कंपनी ने इस मामले को लेकर समय पर सूचना भी नहीं दी। एक सीनियर अधिकारी ने ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए ने टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के सेफ्टी, सिक्योरिटी और क्वालिटी ऑपरेशन्स के हेड हेनरी डोनोहो (Henry Donohoe) को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
फ्लाइट के क्रू मेंबर ने ही की थी पायलट की शिकायत
बताते चलें कि फ्लाइट के क्रू से एक सदस्य ने डीजीसीए को शिकायत दी थी कि पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में आने दिया था। डीजीसीए के एक अधिकारी ने रविवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना की सूचना समय पर नहीं देने के लिए एयर इंडिया के सीईओ और फ्लाइट सेफ्टी के चीफ को 21 अप्रैल को ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया था। उड़ान के दौरान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया था।
एयर इंडिया के अधिकारियों को मिला 15 दिनों का समय
अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा मामले की जांच में भी देरी की गई। दोनों अधिकारियों को नोटिस का जवाब देने के लिए 15 दिन का समय दिया गया है। इस पूरे मामले में एयर इंडिया की ओर से फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। सूत्रों ने बताया, “यह घटना 27 फरवरी की है जबकि कैम्पबेल और डोनोहो को 3 मार्च को इसकी सूचना दी गई।
कॉकपिट में गर्लफ्रेंड को बुलाकर पायलट ने तोड़ा नियम
डीजीसीए ने पहली पूछताछ 21 अप्रैल को की वहीं एयर इंडिया ने उससे पहले ऐसी कोई पूछताछ नहीं की थी।” डीजीसीएए ने इसी महीने एयर इंडिया को जांच पूरी होने तक क्रू के सभी मेंबर्स को ड्यूटी (रोस्टर) से हटाने का निर्देश दिया था। एयर इंडिया ने 21 अप्रैल को कहा था कि उसने उस कथित घटना को गंभीरता से लिया था और मामलों की जांच चल रही है। अनधिकृत लोगों को कॉकपिट में प्रवेश करने की अनुमति नहीं होती है और ऐसा होने पर इसे नियमों का उल्लंघन माना जाता है।
भाषा इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें
Air India: विस्तारा से विलय के बाद एयर इंडिया में 3195 करोड़ रुपये निवेश करेगी सिंगापुर एयरलाइंस
Government Earnings: केंद्र सरकार ने ऑफिस के स्क्रैप बेचकर कमाए 2364 करोड़ रुपये, पीएम मोदी ने की DPIIT की सराहना
Indian Railway: यहां होगी भारतीय ट्रेनों की टेस्टिंग, 820 करोड़ रुपए किये गए निवेश
Largest Exporter Of Fuel: यूरोपीय संघ को ईंधन का सबसे बड़ा निर्यातक बना भारत, यहां से यूरोप पहुंच रहा रूसी तेल
Stock Market Holiday Update: अलगे हफ्ते कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार! देखें BSE-NSE नवंबर हॉलिडे लिस्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited