गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में बैठाकर प्लेन उड़ा रहा था पायलट, DGCA ने एयर इंडिया को भेजा नोटिस

DGCA issues notice to Air India: दुबई से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के विमान में पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में बैठाकर उड़ान भरी थी। इस मामले में डीजीसीए ने एयर इंडिया के सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एयर इंडिया पर आरोप है कि उन्होंने इस मामले की सूचना देने में काफी देरी की।

गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में बैठाकर फ्लाइट उड़ाने के मामले में डीजीसीए ने एयर इंडिया को भेजा नोटिस

मुख्य बातें
  • दुबई से दिल्ली आ रही थी एयर इंडिया की फ्लाइट
  • गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में बैठाकर फ्लाई कर रहा था पायलट
  • कंपनी के सीईओ को डीजीसीए ने भेजा कारण बताओ नोटिस

नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने 27 फरवरी को एयर इंडिया (Air India) की दुबई-दिल्ली फ्लाइट में पायलट की गर्लफ्रेंड के कॉकपिट (Cockpit) में आने के मामले में कारण बताओ नोटिस जारी किया है। बताते चलें कि डीजीसीए ने एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन (Campbell Wilson) को भेजे गए नोटिस में कहा है कि एयरलाइन कंपनी ने इस मामले को लेकर समय पर सूचना भी नहीं दी। एक सीनियर अधिकारी ने ये जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि डीजीसीए ने टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया के सेफ्टी, सिक्योरिटी और क्वालिटी ऑपरेशन्स के हेड हेनरी डोनोहो (Henry Donohoe) को भी कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।

फ्लाइट के क्रू मेंबर ने ही की थी पायलट की शिकायत

बताते चलें कि फ्लाइट के क्रू से एक सदस्य ने डीजीसीए को शिकायत दी थी कि पायलट ने अपनी गर्लफ्रेंड को कॉकपिट में आने दिया था। डीजीसीए के एक अधिकारी ने रविवार को न्यूज एजेंसी पीटीआई-भाषा को बताया कि घटना की सूचना समय पर नहीं देने के लिए एयर इंडिया के सीईओ और फ्लाइट सेफ्टी के चीफ को 21 अप्रैल को ही कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया था। उड़ान के दौरान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया गया था।

End Of Feed