Air India: एयर इंडिया ने सबसे सस्ते फ्लाइट टिकटों पर घटाई फ्री बैगेज लिमिट, 15 KG सामान की होगी इजाजत

Air India Free Baggage Limit: टाटा ग्रुप ने 2022 में एयर इंडिया को खरीद लिया था। उससे पहले, एयरलाइन में अधिकतम 25 किलोग्राम का मुफ्त सामान ले जाने की इजाजत थी, जिसे पिछले साल घटाकर 20 किलोग्राम कर दिया गया था। इसकी फ्री बैगेज लिमिट अब अन्य एयरलाइनों के बराबर है।

एयर इंडिया ने घटाई फ्री बैगेज लिमिट

मुख्य बातें
  • एयर इंडिया ने घटाई फ्री बैगेज लिमिट
  • 15 KG सामान की होगी इजाजत
  • सबसे सस्ते फ्लाइट टिकटों पर घटी लिमिट

Air India Free Baggage Limit: एयर इंडिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाने के लिए टाटा ग्रुप ने कई कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में एक नया फैसला लिया गया है, जिसके तहत एयर इंडिया ने अपने सबसे कम किराए वाली कैटेगरी के तहत अधिकतम मुफ्त सामान ले जाने की लिमिट को कम कर दिया है। ये लिमिट 20 किलोग्राम से घटाकर 15 किलोग्राम कर दी गई है। यानी एयर इंडिया की जो सबसे सस्ती फ्लाइट टिकट है, उसमें आप अधिकतम 15 किलो सामान ही फ्री में ले जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें -

किस कैटेगरी के लिए घटी मुफ्त सामान की लिमिट

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन ने ट्रैवल एजेंटों को जारी की गई एक अधिसूचना में कहा है कि एयर इंडिया पर 'इकोनॉमी कम्फर्ट' और 'कम्फर्ट प्लस' किराया कैटेगरियों में सफर करने वाले यात्रियों को 15 किलोग्राम का चेक-इन बैगेज ले जाने की अनुमति होगी। नई फ्री बैगेज लिमिट गुरुवार से लागू हो गई।

End Of Feed