Air India Revival: टाटा ने कर ही दिया एयर इंडिया का कायापलट, 2 साल में 249% बढ़ी कमाई
Air India Revival Under Tata Group: टाटा ने एयर इंडिया को काफी हद तक पटरी पर ला दिया है। दरअसल इन 2 सालों में एयर इंडिया के यात्रियों की संख्या में सालाना 33 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं इसकी कमाई 249 फीसदी बढ़ी है।
एयर इंडिया की इनकम 250 फीसदी बढ़ी
मुख्य बातें
- एयर इंडिया की इनकम 250% बढ़ी
- बीते 2 सालों से टाटा के कंट्रोल में है एयरलाइन
- विमानों की संख्या भी बढ़ी
Air India Revival Under Tata Group: अक्टूबर 2021 में टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को फिर से प्रॉफिट में लाने और इसकी कायापलट करने के इरादे के साथ खरीदा था। एयर इंडिया को फिर से पटरी पर लाने टाटा ग्रुप से उम्मीदें बहुत अधिक थीं। उस डील के 4 महीने बाद जनवरी 2022 में टाटा ने औपचारिक रूप से एयर इंडिया का मैनेजमेंट संभाला। अब टाटा ग्रुप के हाथ में एयर इंडिया के 2 साल पूरे हो गए हैं। दो साल बाद एयर इंडिया के रेवेन्यू से पता लगता है कि टाटा ने एयर इंडिया को काफी हद तक पटरी पर ला दिया है। दरअसल इन 2 सालों में एयर इंडिया के यात्रियों की संख्या में सालाना 33 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं इसकी कमाई 249 फीसदी बढ़ी है।
ये भी पढ़ें -
एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों की संख्या भी बढ़ी
एयर इंडिया के साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों की भी संख्या बढ़ी है, जो कि एयर इंडिया की सब्सिडियरी कंपनी है। इसके यात्रियों की संख्या में सालाना 30 फीसदी का इजाफा हुआ है, जबकि इसकी इनकम 148 फीसदी बढ़ी है।
टाटा ग्रुप के हाथ में कंट्रोल आने के बाद फ्लाइट भरने के मामले में एयर इंडिया ने 85% और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने 83% की ग्रोथ हासिल की है। एयर इंडिया के कर्मचारियों की संख्या FY24 में 65% बढ़कर 18400 हो गई है। एयर इंडिया एक्सप्रेस में अब 6200 से अधिक कर्मचारी हैं।
विमानों का संख्या बढ़ी
एयर इंडिया के विमानों की संख्या 50% बढ़कर 117 हो गई है। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस के पास भी 63 विमान हैं। एयर इंडिया 45 घरेलू और 39 इंटरनेशनल डेस्टिनेशंस के फ्लाइट ऑपरेट कर रही है। एयर इंडिया को 72 और विमान मिलने हैं, जबकि कंपनी 81 विमानों को अपग्रेड करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited