Air India Revival: टाटा ने कर ही दिया एयर इंडिया का कायापलट, 2 साल में 249% बढ़ी कमाई

Air India Revival Under Tata Group: टाटा ने एयर इंडिया को काफी हद तक पटरी पर ला दिया है। दरअसल इन 2 सालों में एयर इंडिया के यात्रियों की संख्या में सालाना 33 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं इसकी कमाई 249 फीसदी बढ़ी है।

एयर इंडिया की इनकम 250 फीसदी बढ़ी

मुख्य बातें
  • एयर इंडिया की इनकम 250% बढ़ी
  • बीते 2 सालों से टाटा के कंट्रोल में है एयरलाइन
  • विमानों की संख्या भी बढ़ी

Air India Revival Under Tata Group: अक्टूबर 2021 में टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया को फिर से प्रॉफिट में लाने और इसकी कायापलट करने के इरादे के साथ खरीदा था। एयर इंडिया को फिर से पटरी पर लाने टाटा ग्रुप से उम्मीदें बहुत अधिक थीं। उस डील के 4 महीने बाद जनवरी 2022 में टाटा ने औपचारिक रूप से एयर इंडिया का मैनेजमेंट संभाला। अब टाटा ग्रुप के हाथ में एयर इंडिया के 2 साल पूरे हो गए हैं। दो साल बाद एयर इंडिया के रेवेन्यू से पता लगता है कि टाटा ने एयर इंडिया को काफी हद तक पटरी पर ला दिया है। दरअसल इन 2 सालों में एयर इंडिया के यात्रियों की संख्या में सालाना 33 फीसदी का इजाफा हुआ है। वहीं इसकी कमाई 249 फीसदी बढ़ी है।

ये भी पढ़ें -

एयर इंडिया एक्सप्रेस के यात्रियों की संख्या भी बढ़ी

End Of Feed