Air India 1000 पायलटों की करेगी भर्ती, बेड़े में शामिल होने हैं 470 विमान

Air India to recruit new pilots: एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को अपने पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए जो नया सैलरी पैकेज प्लान पेश किया था। उसे दोनों पायलट यूनियनों,इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) और इंडियन पायलट्स गिल्ड ने इसे खारिज कर दिया था।

air india pilot

एयर इंडिया का बिग प्लान

Air India to recruit new pilots: नए सैलरी पैकेज का विरोध झेल रही एयर इंडिया ने 1000 से अधिक पायलटों की भर्ती करने का फैसला किया है। इसमें वरिष्ठ पायलटों के अलावा प्रशिक्षु पायलट भी नियुक्त किए जाएंगे। इसके पहले कंपनी ने 17 अप्रैल को पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए एक नया सैलरी पैकेज प्लान पेश किया था। लेकिन दोनों पायलट यूनियनों, इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) और इंडियन पायलट्स गिल्ड ने इसे खारिज कर दिया था। उसके 10 दिन बाद कंपनी ने अब नए पायलटों की भर्ती का ऐलान किया है।

कंपनी ने दिया है 470 विमानों का ऑर्डर

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है। इनमें बड़े साइज वाले विमान भी शामिल हैं। इसके तहत एयरबस के 210 ए320/321 नियो/एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 विमान खरीदे जाएंगे। वहीं बोइंग के 190- 737-मैक्स, 20- 787एस और 10- 777 विमान खरीदे जाएंगे। कंपनी के पास अभी 1,800 से अधिक पायलट हैं।

इस बीच पायलट यूनियन से हो रही है बातचीत

एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को अपने पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए जो नया सैलरी पैकेज प्लान पेश किया था। उसे दोनों पायलट यूनियनों,इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) और इंडियन पायलट्स गिल्ड ने इसे खारिज कर दिया था। पायलट यूनियनों का कहना है कि एयरलाइन ने नए अनुबंधों को अंतिम रूप देने से पहले उनके साथ बातचीत नहीं की है।

एयर इंडिया ने पायलटों और केबिन क्रू के लिए नए जो 'पे-स्ट्रक्चर' का ऐलान किया था कि उसके तहत कर्मचारियों के लिए हर महीने 40 घंटे का गारंटीड फ्लाइंग अलाउंस शामिल करने की बात कही गई थी। पायलटों का फ्लाइंग अलाउंस दोगुना करने के साथ ही पे-स्ट्रक्चर में फ्लाइट अटेंडैंट्स के लिए भी फ्लाइंग अलाउंस शुरू करने का ऐलान किया गया था। पर केबिन क्रू के लिए, कुछ अलाउंस, जैसे कि वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट पर काम करने के लिए मिलने वाला अलाउंस और एक क्विक टर्नअराउंड फ्लाइट अलाउंस को खत्म कर दिया गया था

(एजेंसी इनपुट के साथ)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited