Air India 1000 पायलटों की करेगी भर्ती, बेड़े में शामिल होने हैं 470 विमान

Air India to recruit new pilots: एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को अपने पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए जो नया सैलरी पैकेज प्लान पेश किया था। उसे दोनों पायलट यूनियनों,इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) और इंडियन पायलट्स गिल्ड ने इसे खारिज कर दिया था।

एयर इंडिया का बिग प्लान

Air India to recruit new pilots: नए सैलरी पैकेज का विरोध झेल रही एयर इंडिया ने 1000 से अधिक पायलटों की भर्ती करने का फैसला किया है। इसमें वरिष्ठ पायलटों के अलावा प्रशिक्षु पायलट भी नियुक्त किए जाएंगे। इसके पहले कंपनी ने 17 अप्रैल को पायलटों और चालक दल के सदस्यों के लिए एक नया सैलरी पैकेज प्लान पेश किया था। लेकिन दोनों पायलट यूनियनों, इंडियन कमर्शियल पायलट्स एसोसिएशन (आईसीपीए) और इंडियन पायलट्स गिल्ड ने इसे खारिज कर दिया था। उसके 10 दिन बाद कंपनी ने अब नए पायलटों की भर्ती का ऐलान किया है।

कंपनी ने दिया है 470 विमानों का ऑर्डर

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है। इनमें बड़े साइज वाले विमान भी शामिल हैं। इसके तहत एयरबस के 210 ए320/321 नियो/एक्सएलआर और 40 ए350-900/1000 विमान खरीदे जाएंगे। वहीं बोइंग के 190- 737-मैक्स, 20- 787एस और 10- 777 विमान खरीदे जाएंगे। कंपनी के पास अभी 1,800 से अधिक पायलट हैं।

End Of Feed