Air India छह महीनों में 30 नए विमान लाएगी, चार नए विदेशी डेस्टिनेशन जोड़ेगी

Air India Flights: एयर इंडिया शीतकालीन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में मार्च, 2024 तक अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क में 400 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें जोड़ने का है। इस साल का शीतकालीन कार्यक्रम 29 अक्टूबर से अगले वर्ष 30 मार्च तक प्रभावी है।

एयर इंडिया का लक्ष्य कई घरेलू मार्गों पर 200 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें जोड़ने का है।

Air India Flights: विमानन कंपनी एयर इंडिया अगले छह महीनों में 30 से ज्यादा नए विमान ला रही है। कंपनी इसके अलावा 400 साप्ताहिक उड़ानें जोड़ने और भारत से बाहर चार नए गंतव्यों के लिए उड़ानें भी शुरू कर सकती है। टाटा समूह की एयरलाइन ने अपने मौजूदा नेटवर्क और बेड़े का विस्तार करने के प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय विस्तार उत्तरी अमेरिका, यूरोप और दक्षिण-पूर्ण एशिया में करने की योजना है।

एयर इंडिया ने कहा कि शीतकालीन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, उसका इरादा मार्च, 2024 तक अपने घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय नेटवर्क में 400 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें जोड़ने का है। इस साल का शीतकालीन कार्यक्रम 29 अक्टूबर से अगले वर्ष 30 मार्च तक प्रभावी है।

अगले छह महीनों में प्रस्तावित नए विमानों के आने के आधार पर एयर इंडिया का लक्ष्य कई घरेलू मार्गों पर 200 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें जोड़ने का है और अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर कंपनी 200 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें संचालित करेगी, जिनमें से 80 से अधिक साप्ताहिक उड़ानें पहले ही जोड़ी जा चुकी हैं।

End Of Feed