हाकी विश्वकप से पहले भुवनेश्वर-राउरकेला के बीच हवाई सेवा शुरू, नवीन पटनायक ने PM को धन्यवाद दिया

ओडिशा के लिए शनिवार का दिन खास दिन बन गया। भुवनेश्वर से राउरकेला के बीच कमर्सियल सेवा का आगाज हुआ।

भुवनेश्वर- राउरकेला के बीच उड़ान सेवा का आगाज

उड़ान के तहत आज सुबह भुवनेश्वर से राउरकेला के बीच वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन शुरू हुआ। शनिवार को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राउरकेला हवाई अड्डे के लिए पहली उड़ान को मुख्यमंत्री श्री. नवीन पटनायक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम पटनायक ने इस खास मौके पर एक ट्वीट करके कहा कि कैसे यह नया हवाई संपर्क ओडिशा और इसके लोगों की मदद करेगा।

संबंधित खबरें

पीएम मोदी को खास धन्यवाद

संबंधित खबरें

इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर पीएम मोदी के लिए धन्यवाद व्यक्त की। नरेंद्र मोदी को उड़ान के तहत ओडिशा के भीतरी इलाकों से कनेक्टिविटी में सुधार के लिए ओडिशा सीएम ने उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया ।मुख्यमंत्री पटनायक ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को भी धन्यवाद दिया। सीएम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हॉकी विश्व कप 2023 से पहले उड़ान के तहत राउरकेला हवाई अड्डे के लिए उड़ान सेवा के लिए विशेष रूप से सेल और डीजीसीए के बीच समन्वय के लिए उनकी भूमिका की सराहना भी की।

संबंधित खबरें
End Of Feed