हाकी विश्वकप से पहले भुवनेश्वर-राउरकेला के बीच हवाई सेवा शुरू, नवीन पटनायक ने PM को धन्यवाद दिया
ओडिशा के लिए शनिवार का दिन खास दिन बन गया। भुवनेश्वर से राउरकेला के बीच कमर्सियल सेवा का आगाज हुआ।
भुवनेश्वर- राउरकेला के बीच उड़ान सेवा का आगाज
उड़ान के तहत आज सुबह भुवनेश्वर से राउरकेला के बीच वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन शुरू हुआ। शनिवार को भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से राउरकेला हवाई अड्डे के लिए पहली उड़ान को मुख्यमंत्री श्री. नवीन पटनायक ने झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम पटनायक ने इस खास मौके पर एक ट्वीट करके कहा कि कैसे यह नया हवाई संपर्क ओडिशा और इसके लोगों की मदद करेगा।संबंधित खबरें
पीएम मोदी को खास धन्यवाद
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्वीट कर पीएम मोदी के लिए धन्यवाद व्यक्त की। नरेंद्र मोदी को उड़ान के तहत ओडिशा के भीतरी इलाकों से कनेक्टिविटी में सुधार के लिए ओडिशा सीएम ने उनके समर्थन के लिए धन्यवाद किया ।मुख्यमंत्री पटनायक ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को भी धन्यवाद दिया। सीएम ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को हॉकी विश्व कप 2023 से पहले उड़ान के तहत राउरकेला हवाई अड्डे के लिए उड़ान सेवा के लिए विशेष रूप से सेल और डीजीसीए के बीच समन्वय के लिए उनकी भूमिका की सराहना भी की।संबंधित खबरें
ओडिशा का और होगा विकास
अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा कि इस नई हवाई कनेक्टिविटी से भुवनेश्वर की राजधानी ओडिशा के इस्पात शहर राउरकेला के बीच हवाई संपर्क में सुधार होगा बल्कि इसका असर ओडिशा के वाणिज्य के विकास पर भी पड़ेगा। यह ओडिशा के लिए पर्यटन को विकसित करने में भी मदद करेगा। इसके अलावा, यह ओडिशा में हॉकी का जश्न मनाने के लिए आने वाले खेल प्रशंसकों को सहज कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। 13 जनवरी, 2023 से भुवनेश्वर और राउरकेला में होने वाले हॉकी विश्व कप 2023 के साथ, इस नए हवाई संचालन से हॉकी प्रशंसकों को उन दो शहरों के बीच तेज और आरामदायक हवाई गतिशीलता का आनंद मिलेगा जहां हॉकी विश्व कप 2023 ओडिशा में आयोजित किया जा रहा है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार author
20 साल का टीवी पत्रकारिता का अनुभव। झूठ , फरेब और तमाशे पर नहीं सिर्फ खबर पर नज़र। राजनीतिक खबरों पर ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited