TATA और Airbus की साझेदारी, भारत में बनाएंगे हेलिकॉप्टर की पहली प्राइवेट असेंबली लाइन

Airbus Tata Partnership: FAL भारत के लिए अपनी सिविल रेंज से एयरबस के सबसे ज्यादा बिकने वाले H125 हेलीकॉप्टर का प्रोडक्शन करेगा।

Airbus Tata Partnership

इस लाइन में एयरबस के सबसे प्रसिद्ध H125 हेलिकॉप्टर बनाए जाएंगे

Airbus Tata Partnership: 'मेक इन इंडिया' (Make in India) को बढ़ावा देते हुए एयरबस हेलीकॉप्टर्स (Airbus Helicopter) ने कहा है कि वह देश में हेलीकॉप्टरों के लिए फाइनल असेंबली लाइन को स्थापित करने के लिए टाटा समूह (TATA Group) के साथ साझेदारी कर रहा है।

अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए यूपी में अब हेलिकॉप्टर सेवा, जानिए किराया, रूट और शहर

एयरबस और टाटा समूह की टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) देश का पहला प्राइवेट हेलिकॉप्टर असेंबली लाइन बनाने जा रहे हैं यहां पर फाइलन असेंबली लाइन बनाया जाएगा।

इस लाइन में एयरबस के सबसे प्रसिद्ध H125 हेलिकॉप्टर बनाए जाएंगे, बताते हैं कि FAL को स्थापित होने में 24 महीने लगेंगे और पहले 'मेड इन इंडिया' H125 की डिलीवरी साल 2026 में शुरू होने की उम्मीद है। FAL की लोकेशन एयरबस और टाटा समूह द्वारा संयुक्त रूप से तय किया जाएगा।

गौर हो कि एयरबस ने टाटा ग्रुप के साथ एक साझेदारी की है, ताकि देश में हेलीकॉप्टरों के लिए एक अंतिम असेंबली लाइन (FAL) स्थापित किया जा सके। भारत में हेलीकॉप्टर मैन्युफैक्चरिंग सुविधा स्थापित करने में प्राइवेट सेक्टर द्वारा अग्रणी भूमिका निभाने का पहला उदाहरण बताया जा रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited