Sunil Mittal: एयरटेल के फाउंडर सुनील मित्तल का बड़ा बयान,बोले-अफसोस लेकिन वोडाफोन का अस्तित्व नहीं!
Airtel Chairman Sunil Mittal: जब उनसे पूछा गया कि वह अभी उद्योग संरचना को कैसे देखते हैं और क्या वोडाफोन बाजार में बना रहे रहेगा, तो मित्तल ने कहा कि यह "कहना बहुत कठिन है।" "सरकार ने भले वीआई का सपोर्ट किया हो लेकिन वीआई पिछड़ रही है।



सुनील मित्तल ।
Airtel Chairman Sunil Mittal: भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के चेयरमैन सुनील मित्तल को लगता है कि वोडाफोन आइडिया को यदि बाजार में बने रहना है तो तुरंत 7-9 अरब डॉलर (करीब 74,700 करोड़ रुपये) की पूंजी की जरूरत है। इसके अलावा एक ऐसे धैर्यवान निवेशक की जरूरत है जो कुछ सालों तक निगेटिव कैश फ्लो के बावजूद उसके बिजनेस पर बना रहे। द इकोनॉमिक टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के मौके पर, मित्तल ने भारत में दूरसंचार कंपनियों के सामने आने वाली चुनौतियों, अगली स्पेक्ट्रम नीलामी, दावोस और वोडाफोन में सामान्य मूड सहित कई मुद्दों पर बात की।
जब उनसे पूछा गया कि वह अभी उद्योग संरचना को कैसे देखते हैं और क्या वोडाफोन बाजार में बना रहे रहेगा, तो मित्तल ने कहा कि यह "कहना बहुत कठिन है।" "सरकार ने भले वीआई का सपोर्ट किया हो लेकिन वीआई पिछड़ रही है। बाजार हिस्सेदारी में काफी कमी आई है। देश के बड़े हिस्से में, (मुझे यह कहते हुए अफसोस है) उनका अब अस्तित्व नहीं है।'' उन्होंने कहा कि वीआई में सरकार की 33.1% हिस्सेदारी है, लेकिन अंततः यह उस कंपनी के प्रमोटर के हाथ में है कि वह क्या निर्णय लेते हैं।
वोडाफोन को एक मजबूत निवेशक की जरूरत
उन्होंने कहा कि वोडाफोन को एक ऐसे निवेशक की जरूरत है जो "पैसा जमा कर सके और कुछ साल तक निगेटिव रिटर्न के बावजूद बिजनेस पर बना रहे। एक निवेशक जो वीआई में बहुत अधिक पूंजी लगाने के लिए आता है, उसे धैर्य रखना होगा। मेरे अनुमान के अनुसार, जो अंतर है उसे भरने के लिए आपको $7-9 बिलियन की जरूरत है।"
5G पर मित्तल क्या बोले
भारत में 5जी के बारे में बात करते हुए मित्तल ने कहा कि अच्छी खबर यह है कि यह काफी क्षमता पैदा करता है, जो 4जी हमें नहीं दे पाता। "अब हमारे और Jio दोनों के पास डेटा खर्च का अगला भार उठाने की क्षमता है। अभी भी समय से कुछ साल आगे हैं लेकिन दुनिया आगे बढ़ चुकी है और भारत को भी आगे बढ़ना है।" उन्होंने आगे कहा कि भारत को यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि वह दुनिया में सबसे तेज 5जी रोलआउट करने वाला देश है।
5G के लिए नहीं होगी कोई अलग कीमत
मित्तल ने कम से कम निकट भविष्य में 5G के लिए अलग से चार्च लेने से भी इनकार किया। लेकिन उन्होंने टेलीकॉम सेगमेंट में टैरिफ बढ़ोतरी की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने भारत में कम से कम 2-3 टेलिकॉम कंपनियां होने की बात कही। इसके पीछे उनका तर्क था कि यह ग्राहकों सहित सभी के हित में है। इसमें बाजार में व्यवहारिक और स्वस्थ दूरसंचार वातावरण बनेगा। इसका मतलब है कि कंपनियों के पास नए नेटवर्क के लिए पर्याप्त धन होना चाहिए। 5G में एयरटेल के निवेश पर उन्होंने कहा कि वह पिछले 18 महीनों में 5G स्पेक्ट्रम और नेटवर्क पर लगभग 80,000 करोड़ रुपये (लगभग 10 बिलियन डॉलर) खर्च कर चुके हैं, जो (रिलायंस) Jio से दोगुना खर्च है। स्पेक्ट्रम पर और नेटवर्क को मिलाकर लगभग 25 बिलियन डॉलर का निवेश किया गया है, जिससे कोई रेवेन्यू नहीं मिल रहा है। इसलिए, यह इस तरह से नहीं चल सकता है। मैं कहूंगा, जितनी जल्दी हम 250 रुपये और 300 रुपये के एआरपीयू तक पहुंच जाएंगे। यह देश के डिजिटल सपने के लिए बेहतर होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
‘राइजिंग नॉर्थ ईस्ट’ निवेश सम्मेलन में 4.18 लाख करोड़ रुपये के करार : ज्योतिरादित्य सिंधिया
डिफेंस सेक्टर की Apollo Micro Systems के नतीजे घोषित, सोमवार को टिकी रहेंगी नजरें
केल्टन टेक सॉल्यूशंस ने जारी किए विदेशी मुद्रा बॉन्ड, स्टॉक में 5 साल में दिखा 650 फीसदी का उछाल
एफटीए वार्ता: पीयूष गोयल की एक महीने में दूसरी बार ईयू व्यापार आयुक्त से मुलाकात
Gold Price Outlook: Gold के लिए अगला हफ्ता हो सकता है 'चमकदार', दुनिया में मची हलचल से बढ़ेंगे रेट !
Kullu Cloudburst: अचानक फटा बादल, आसमान से आया पानी का सैलाब; समा गए 25 वाहन; हिमाचल में बारिश से तबाही
Rajasthan BSTC Pre DElEd Admit Card 2025: जारी हुआ राजस्थान बीएसटीसी प्रीडीएलएड एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड
नीति आयोग की बैठक से नदारद रहीं ममता बनर्जी, BJP-कांग्रेस ने दागे सवाल; TMC ने साधी चुप्पी
चंडीगढ़ में LPG पाइपलाइन में लगी आग; सेक्टर 36-37 में मची अफरा-तफरी, लीकेज की जांच जारी
Covid Death: कर्नाटक में कोविड से संक्रमित शख्स की मौत, अकेले बेंगलुरु में 30 से ज्यादा मामले दर्ज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited