होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Sunil Mittal: एयरटेल के फाउंडर सुनील मित्तल का बड़ा बयान,बोले-अफसोस लेकिन वोडाफोन का अस्तित्व नहीं!

Airtel Chairman Sunil Mittal: जब उनसे पूछा गया कि वह अभी उद्योग संरचना को कैसे देखते हैं और क्या वोडाफोन बाजार में बना रहे रहेगा, तो मित्तल ने कहा कि यह "कहना बहुत कठिन है।" "सरकार ने भले वीआई का सपोर्ट किया हो लेकिन वीआई पिछड़ रही है।

Vodafone Idea Vi 5G Recharge PriceVodafone Idea Vi 5G Recharge PriceVodafone Idea Vi 5G Recharge Price

सुनील मित्तल ।

Airtel Chairman Sunil Mittal: भारती एंटरप्राइजेज (Bharti Enterprises) के चेयरमैन सुनील मित्तल को लगता है कि वोडाफोन आइडिया को यदि बाजार में बने रहना है तो तुरंत 7-9 अरब डॉलर (करीब 74,700 करोड़ रुपये) की पूंजी की जरूरत है। इसके अलावा एक ऐसे धैर्यवान निवेशक की जरूरत है जो कुछ सालों तक निगेटिव कैश फ्लो के बावजूद उसके बिजनेस पर बना रहे। द इकोनॉमिक टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में, स्विट्जरलैंड के दावोस में विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के मौके पर, मित्तल ने भारत में दूरसंचार कंपनियों के सामने आने वाली चुनौतियों, अगली स्पेक्ट्रम नीलामी, दावोस और वोडाफोन में सामान्य मूड सहित कई मुद्दों पर बात की।

जब उनसे पूछा गया कि वह अभी उद्योग संरचना को कैसे देखते हैं और क्या वोडाफोन बाजार में बना रहे रहेगा, तो मित्तल ने कहा कि यह "कहना बहुत कठिन है।" "सरकार ने भले वीआई का सपोर्ट किया हो लेकिन वीआई पिछड़ रही है। बाजार हिस्सेदारी में काफी कमी आई है। देश के बड़े हिस्से में, (मुझे यह कहते हुए अफसोस है) उनका अब अस्तित्व नहीं है।'' उन्होंने कहा कि वीआई में सरकार की 33.1% हिस्सेदारी है, लेकिन अंततः यह उस कंपनी के प्रमोटर के हाथ में है कि वह क्या निर्णय लेते हैं।

वोडाफोन को एक मजबूत निवेशक की जरूरत

End Of Feed