Airtel Q2 Results: एयरटेल को हुआ 168% ग्रोथ के साथ 3593 करोड़ रु का प्रॉफिट, ARPU 15% बढ़कर रहा 233 रु
Airtel Q2 Results: ग्राहकों की संख्या के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर ने तिमाही दर तिमाही आधार पर 7.7% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जिसे भारत में मजबूत मोमेंटम और अफ्रीका में कॉन्स्टैंट करेंसी ग्रोथ से फायदा मिला।
एयरटेल को 3593 करोड़ रु का प्रॉफिट
मुख्य बातें
- एयरटेल ने जारी किए तिमाही नतीजे
- प्रॉफिट में 168 फीसदी की बढ़ोतरी
- कमाया 3593 करोड़ रु का लाभ
Airtel Q2 Results: भारती एयरटेल ने सोमवार को 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए। इसका प्रॉफिट 168% बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,341 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए कंपनी का ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी हर यूजर से औसत कमाई) 233 रुपये रहा, जबकि Q2FY24 में यह 203 रुपये था। इसका मतलब है कि इसके ARPU में 15% की बढ़ोतरी हुई है।
ये भी पढ़ें -
एयरटेल का रेवेन्यू कितना बढ़ा
तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 41,473 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 37,044 करोड़ रुपये से 12% अधिक है। एयरटेल की कंसोलिडेटेड नेट इनकम 3,911 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 32.2% अधिक है।
पिछली तिमाही से कितनी बढ़ी इनकम
ग्राहकों की संख्या के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर ने तिमाही दर तिमाही आधार पर 7.7% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जिसे भारत में मजबूत मोमेंटम और अफ्रीका में कॉन्स्टैंट करेंसी ग्रोथ से फायदा मिला।
भारतीय कारोबार ने तिमाही आधार पर 31,561 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 17% और तिमाही आधार पर 8.7% अधिक है।
EBITDA में कितनी ग्रोथ हुई
भारत में मोबाइल सर्विसेज रेवेन्यू में सालाना आधार पर 18.5% की वृद्धि हुई, जिसका कारण टैरिफ में सुधार, स्मार्टफोन डेटा ग्राहकों की संख्या में वृद्धि और अंडरलाइंग मिक्स में सुधार है। एयरटेल बिजनेस के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 10.7% की वृद्धि देखी गई, जिसका कारण घरेलू पोर्टफोलियो में वृद्धि रही।
कंसोलिडेटेड EBITDA 22,021 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, जबकि EBITDA मार्जिन 53.1% रहा। भारत के कारोबार ने 17,295 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया, जबकि EBITDA मार्जिन 54.8% रहा, जो सालाना आधार पर 86 बीपीएस अधिक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited