Airtel Q2 Results: एयरटेल को हुआ 168% ग्रोथ के साथ 3593 करोड़ रु का प्रॉफिट, ARPU 15% बढ़कर रहा 233 रु

Airtel Q2 Results: ग्राहकों की संख्या के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर ने तिमाही दर तिमाही आधार पर 7.7% की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की, जिसे भारत में मजबूत मोमेंटम और अफ्रीका में कॉन्स्टैंट करेंसी ग्रोथ से फायदा मिला।

एयरटेल को 3593 करोड़ रु का प्रॉफिट

मुख्य बातें
  • एयरटेल ने जारी किए तिमाही नतीजे
  • प्रॉफिट में 168 फीसदी की बढ़ोतरी
  • कमाया 3593 करोड़ रु का लाभ

Airtel Q2 Results: भारती एयरटेल ने सोमवार को 2024 की जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे पेश कर दिए। इसका प्रॉफिट 168% बढ़कर 3,593 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 1,341 करोड़ रुपये था। तिमाही के लिए कंपनी का ARPU (एवरेज रेवेन्यू पर यूजर यानी हर यूजर से औसत कमाई) 233 रुपये रहा, जबकि Q2FY24 में यह 203 रुपये था। इसका मतलब है कि इसके ARPU में 15% की बढ़ोतरी हुई है।

ये भी पढ़ें -

एयरटेल का रेवेन्यू कितना बढ़ा

तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्यू 41,473 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में दर्ज 37,044 करोड़ रुपये से 12% अधिक है। एयरटेल की कंसोलिडेटेड नेट इनकम 3,911 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 32.2% अधिक है।

End Of Feed