Airtel Dividend: एयरटेल को मार्च तिमाही में हुआ 2072 करोड़ का प्रॉफिट, किया डिविडेंड का ऐलान

Airtel Q4 Financial Results: भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा है कि हमारे कंसोलिडेटेड परफॉर्मेंस पर मुख्स रूप से नाईजीरिया की करेंसी नायरा के अवमूल्यन का असर पड़ा है। हमने इस तिमाही में 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये का एआरपीयू (ARPU) हासिल करने में सफल रहे।

एयरटेल को हुआ 2072 करोड़ का प्रॉफिट

मुख्य बातें
  • एयरटेल ने किए तिमाही नतीजे घोषित
  • हुआ 2072 करोड़ रु का प्रॉफिट
  • कंपनी ने घोषित किया डिविडेंड
Airtel Q4 Financial Results: टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल का पिछले वित्त वर्ष की मार्च तिमाही में प्रोफिट 31 प्रतिशत घटकर 2,072 करोड़ रुपये रहा। भारती एयरटेल ने मंगलवार को जनवरी-मार्च, 2024 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की शेयर बाजार को सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 3,005.6 करोड़ रुपये का प्रोफिट कमाया था। तिमाही में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 4.4 प्रतिशत बढ़कर 37,599.1 करोड़ रुपये हो गया जबकि साल भर पहले की समान तिमाही में यह 36,009 करोड़ रुपये था।
ये भी पढ़ें -

78 लाख नए ग्राहक जोड़े

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक गोपाल विट्टल ने कहा है कि हमारे कंसोलिडेटेड परफॉर्मेंस पर मुख्स रूप से नाईजीरिया की करेंसी नायरा के अवमूल्यन का असर पड़ा है। हमने इस तिमाही में 78 लाख स्मार्टफोन ग्राहक जोड़े और 209 रुपये का एआरपीयू (ARPU) हासिल करने में सफल रहे।
End Of Feed