Airtel Wynk App: एयरटेल Wynk म्यूजिक ऐप करेगी बंद, जानें कर्मचारियों का क्या होगा

Airtel Wynk App: एयरटेल अगले कुछ महीनों में विंक म्यूजिक को बंद करने की योजना बना रही है। वह इसके सभी कर्मचारियों को कंपनी में समायोजित करेगी। एयरटेल के प्रवक्ता ने इस फैसले की पुष्टि की है।

एयरटेल विंक म्यूजिक ऐप

Airtel Wynk App:भारती एयरटेल म्यूजिक कैटेगरी से बाहर निकलने जा रही है। कंपनी अपना विंक म्यूजिक ऐप बंद करेगी। वह अगले कुछ महीनों में विंक म्यूजिक को बंद करने की योजना बना रही है। हालांकि इस कवायद की वजह से कर्मचारियों की नौकरी पर असर नहीं होगा। एयरटेल का दावा है कि वह विंक म्यूजिक के सभी कर्मचारियों को समायोजित करेगी। इसके अलावा विंक के प्रीमियम उपयोगकर्ताओं को एप्पल के लिए एयरटेल की ओर से स्पेशल ऑफर मिलेगा।

क्यों बंद कर रही है विंक ऐप

एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि एयरटेल अगले कुछ महीनों में विंक म्यूजिक को बंद करने की योजना बना रही है। वह इसके सभी कर्मचारियों को कंपनी में समायोजित करेगी। एयरटेल के प्रवक्ता ने इस फैसले की पुष्टि की है। और विंक म्यूजिक के सभी कर्मचारियों को एयरटेल समूह में शामिल कर लिया जाएगा। एयरटेल के उपयोगकर्ताओं को एप्पल म्यूजिक तक पहुंच मिलेगी।उन्होंने बताया कि विंक के प्रीमियम उपयोगकर्ताओं को एप्पल के लिए एयरटेल की ओर से विशेष पेशकश मिलेंगी।कंपनी ने आईफोन इस्तेमाल करने वाले अपने ग्राहकों को एप्पल म्यूजिक तक पहुंच देने के लिए एप्पल के साथ एक समझौता किया है

End Of Feed