Airtel Under-River 5G Internet: एयरटेल नदी के अंदर देगी 5जी इंटरनेट, पहली अंडरवाटर मेट्रो में दिखाएगी कमाल

Airtel To Offer Connectivity In Under Water Metro: एयरटेल कोलकाता मेट्रो के यात्रियों को 5जी कनेक्टिविटी देने के लिए हुगली नदी के नीचे 35 मीटर की गहराई में हाई कैपेसिटी वाले नोड्स तैनात करेगी।

एयरटेल अंडर वाटर मेट्रो में देगी इंटरनेट

मुख्य बातें
  • पानी के नीचे इंटरनेट देगी एयरटेल
  • कोलकाता में अंडरवाटर मेट्रो में मिलेगा इंटरनेट
  • जून 2024 से शुरू होगी अंडरवाटर मेट्रो

Airtel To Offer Connectivity In Under Water Metro: टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने सोमवार को कहा कि वह कोलकाता मेट्रो के यात्रियों को 5जी कनेक्टिविटी देने के लिए हुगली नदी के नीचे 35 मीटर की गहराई में हाई कैपेसिटी वाले नोड्स तैनात करेगी।

संबंधित खबरें

हुगली नदी के नीचे एक सुरंग के जरिये हावड़ा को कोलकाता से जोड़ने वाली भारत की पहली अंडरवाटर मेट्रो का जून, 2024 में ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद है। कंपनी ने बयान में कहा कि हाई कैपेसिटी वाले नोड्स लगाए जाने के बाद एयरटेल कोलकाता मेट्रो के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर में सीमलेस 5जी कनेक्टिविटी देने वाली पहली कंपनी बन जाएगी।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed