Airtel करेगी दोगुनी कैम्पस भर्ती, 100 से ज्यादा कॉलेजों के छात्रों को देगी नौकरी

Airtel Campus Hiring: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल इस साल टियर 1, 2 और 3 कॉलेजों से कैम्पस हायरिंग में दोगुनी बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है।

एयरटेल कैंपस हायरिंग को दोगुना करेगी

मुख्य बातें
  • एयरटेल दोगुनी करेगी कैम्पस हायरिंग
  • 100 से ज्यादा कॉलेजों से करेगी हायरिंग
  • टेलीकॉम सेक्टर में पॉजिटिव बिजनेस आउटलुक

Airtel Campus Hiring: देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल (Bharti Airtel) इस साल टियर 1, 2 और 3 कॉलेजों से कैम्पस हायरिंग में दोगुनी बढ़ोतरी करने की योजना बना रही है। नई दिल्ली स्थित एयरटेल वित्त वर्ष 2023-24 में उन कैम्पसों की संख्या भी दोगुनी करेगी, जिनमें जाकर ये छात्रों को प्लेसमेंट देगी। इसे टेलीकॉम सेक्टर में पॉजिटिव बिजनेस आउटलुक माना जा रहा है।

100 से ज्यादा कॉलेजों के छात्रों की करेगी भर्ती

ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एयरटेल की चीफ पीपल ऑफिसर अमृता पद्दा ने कहा कि इस साल कंपनी हमारे बिजनेस की कई कैटेगरियों (मोबिलिटी, एयरटेल बिजनेस, होम्स, एयरटेल डिजिटल और नेक्सट्रा बाय एयरटेल) में ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए देश भर के 100 से अधिक कॉलेजों से 700 से अधिक कैम्पस हायरिंग करेगी।

किस तरह होगी ये प्लेसमेंट

ये 700 कैम्पस हायरिंग फाइनल प्लेसमेंट और पीपीओ (प्री-प्लेसमेंट ऑफर, जो कैम्पस के युवा टैलेंट को इंटर्नशिप प्रोग्राम समाप्त होने के बाद दी जाती हैं) दोनों के जरिए की जाएंगी।

End Of Feed