Ajay Devgan Shareholdings: अजय देवगन ने इस शेयर में लगाए 2.74 करोड़ रुपये, 6 महीने में पैसा डबल
Ajay Devgan Shareholdings: शेयर बाजार में पनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल का प्रदर्शन पिछले 6 महीने के दौरान शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 271 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
Panorama Studios International Share Price: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन ने स्मॉलकैप स्टॉक पनोरमा स्टूडियोज़ इंटरनेशनल (Panorama Studios International) के एक लाख शेयर खरीदे हैं। इस तरह ‘सिंघम’ ने शेयर मार्केट में बड़ा निवेश किया है। बीते 6 महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।
Panorama Studios International Share Price: बाजार भाव से सस्ता मिला शेयर
रेगुलेटरी को दी गई जानकारी के मुताबिक कंपनी ने बताया है कि Preferential Share अलॉटमेंट के तौर पर 9 निवेशकों ने 24.66 करोड़ रुपये का निवेश किया है। जिसमें बॉलीवुड स्टार अजय देवगन ने 274 प्रति शेयर के हिसाब से 2.74 करोड़ रुपये का निवेश किया है। शनिवार को स्पेशल सेशन के बंद होने के बाद 949 रुपये के लेवल पर थे। कंपनी का मार्केट कैप 1181.20 करोड़ रुपये पर रहा। पनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल का 52 हफ्ते का हाई स्तर 970 रुपये और 52 हफ्ते का निचला स्तर 91 रुपये प्रति शेयर है।
Panorama Studios International Share History: 6 महीने 271 फीसदी की तेजी
शेयर बाजार में पनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल का प्रदर्शन पिछले 6 महीने के दौरान शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 271 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा इस दौरान दोगुना से अधिक हो गया है। वहीं, एक साल से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 861 प्रतिशत का फायदा हुआ है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited