Akasa Air 43 पायलटों के खिलाफ पहुंची अदालत, नोटिस पीरियड पूरा किए बिना नौकरी छोड़ने का है मामला

Akasa Air: प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air ) ने 43 पायलटों के खिलाफ अदालत का रुख किया है। वजह है पायलट का बिना नोटिस के कंपनी छोड़ना है।

पायलटों के लिए अकासा एयर का नोटिस पीरियड 6 महीने का है।

Akasa Air: प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air ) ने 43 पायलटों के खिलाफ अदालत का रुख किया है। वजह है पायलट का बिना नोटिस के कंपनी छोड़ना है। ईटी के मुताबिक बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर अकासा एयर ने कहा कि पायलटों को उनके समझौते के अनुसार अनिवार्य नोटिस अवधि पूरी होने तक किसी भी नई कंपनी या संगठन में शामिल होने से रोका जाना चाहिए। बता दें कि पायलटों के लिए अकासा एयर का नोटिस पीरियड 6 महीने का है।

अकासा एयर के प्रवक्ता ने ईटी को बताया कि यह ना सिर्फ कानूनी रूप से अवैध है, बल्कि अनैतिक कृत्य भी है। इसकी वजह से अगस्त महीने में उड़ान सेवाएं बाधित रही थीं और आखिरी मिनट में कई उड़ान को रद्द करना पड़ा। बयान में दावा किया गया है कि पायलटों के इस मनमाने ढंग के फैसले से हजारों ग्राहकों को परेशानी झेलनी पड़ी।

अकासा एयर की घरेलू बाजार हिस्सेदारी जुलाई में घटी

End Of Feed