दिग्गज हीरा कारोबारी की बेटी हैं आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका मेहता, नेटवर्थ जान पैरों तले खिसक जाएगी जमीन

Shloka Mehta Lifestyle: मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता दूसरी बार मां गई हैं। एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने बुधवार बेटी को जन्म दिया। इससे पहले श्लोका ने दिसंबर 2020 में आकाश के बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम पृथ्वी अंबानी है।

जाने-माने हीरा कारोबारी रसेल मेहता की बेटी हैं श्लोका मेहता

Shloka Mehta Lifestyle: मुकेश अंबानी की बड़ी बहू श्लोका मेहता दूसरी बार मां गई हैं। एशिया के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की पत्नी श्लोका ने बुधवार बेटी को जन्म दिया। इससे पहले श्लोका ने दिसंबर 2020 में आकाश के बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम पृथ्वी अंबानी है। आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की शादी मार्च 2019 में हुई थी। शादी के करीब डेढ़ साल बाद श्लोका अंबानी पहली बार मां बनीं थीं।

Rosy Blue के मालिक हैं श्लोका मेहता के पिता रसेल मेहता

डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक श्लोका मेहता, दुनिया की जानी-मानी आभूषण कंपनी Rosy Blue के मालिक रसेल मेहता की बेटी हैं। रसेल मेहता एक दिग्गज डायमंड कारोबारी हैं, जिनकी कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी आभूषण कंपनियों में गिनी जाती है। बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि आकाश अंबानी की पत्नी बनने से पहले श्लोका, अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी की करीबी दोस्त थीं।

श्लोका अंबानी के कार कलेक्शन में हैं लग्जरी गाड़ियां

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि श्लोका को अंबानी परिवार की बहू बनने के बाद खास पहचान मिली। लेकिन वे अपने फैशन को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं। श्लोका के पास न सिर्फ डिजाइनर कपड़ों का बल्कि कीमती ज्वैलरी और महंगे हैंडबैग्स का भी शानदार कलेक्शन है। इतना ही नहीं, श्लोका के कार कलेक्शन में बैंटली, ऑडी, मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक श्लोका मेहता का नेट वर्थ 18 मिलियन डॉलर यानी 148 करोड़ रुपये है।

End Of Feed