Akme Fintrade IPO: खुल गया एक्मे फिनट्रेड का IPO, GMP है 30 रु, 25% रिटर्न की उम्मीद

Akme Fintrade IPO GMP: एक्मे फिनट्रेड इंडिया के शेयर का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 30 रु है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 120 रु (प्राइस बैंड का ऊपरी भाव) भी फिक्स होता है तो लिस्टिंग पर ये शेयर 25 फीसदी रिटर्न दे सकता है।

खुल गया एक्मे फिनट्रेड का IPO

मुख्य बातें
  • एक्मे फिनट्रेड का IPO खुला
  • 30 रु है GMP
  • 25% रिटर्न की उम्मीद
Akme Fintrade IPO GMP: एक्मे फिनट्रेड इंडिया का आईपीओ (IPO) आज से खुल गया है। इसका आईपीओ 19 जून को खुल कर 21 जून को बंद होगा। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 114-120 रु है। वहीं लॉट साइज 125 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 125 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करने की अनुमति मिलेगी। इसके आईपीओ का साइज 132 करोड़ रु का है। ये एक मेनबोर्ड का IPO है। इसलिए 26 जून को इसकी लिस्टिंग BSE और NSE पर होगी। आगे जानिए कितना है इसके शेयर का GMP (ग्रे-मार्केट प्रीमियम)।
ये भी पढ़ें -

30 रु है जीएमपी

एक्मे फिनट्रेड इंडिया के शेयर का जीएमपी यानी ग्रे-मार्केट प्रीमियम 30 रु है। यानी अगर इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस 120 रु (प्राइस बैंड का ऊपरी भाव) भी फिक्स होता है तो लिस्टिंग पर ये शेयर 25 फीसदी रिटर्न दे सकता है।
End Of Feed