Akshaya Tritiya Gold Price: महंगा सोना बिगाड़ सकता है अक्षय तृतीया पर खरीदारी का क्रेज, बिक्री में 20% गिरावट की संभावना

Akshaya Tritiya Gold Price Today: शनिवार, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना की परंपरा है। हालांकि, इस बार सोने की ऊंची कीमतें सोने की खरीदारी को प्रभावित कर सकती है।

सोने की ऊंची कीमतों की वजह से अक्षय तृतीया पर बिक्री में गिरावट दर्ज की जा सकती है

मुख्य बातें
  • गुरुवार को सर्राफा बाजार में 440 रुपये महंगा हुआ सोना
  • सोने की ऊंची कीमत की वजह से प्रभावित हो सकती है खरीदारी
  • अक्षय तृतीया पर 20 प्रतिशत तक गिर सकती है सोने की बिक्री

Akshaya Tritiya Gold Price Today: सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में आए उछाल का असर अक्षय तृतीया के त्योहार पर होने वाली गोल्ड की बिक्री पर देखने को मिल सकता है। ज्वैलर्स ने इस बार अक्षय तृतीया पर बिक्री में 20 प्रतिशत तक गिरावट आने की आशंका जताई है। सोना इस समय देश के अधिकांश हिस्सों में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर भाव पर मिल रहा है। ऐसी स्थिति में लोग बेहद जरूरी होने पर ही सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसका असर अक्षय तृतीया पर महंगे आभूषणों की होने वाली परंपरागत खरीद पर पड़ सकता है।

संबंधित खबरें

गुरुवार को 440 रुपये महंगा हुआ सोना

संबंधित खबरें

गुरुवार, 20 अप्रैल को सोने के भाव में 440 रुपये की तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 60,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अक्षय तृतीया को सोने के गहनों एवं सिक्कों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन लोग अपने सामर्थ्य के हिसाब से छोटी-बड़ी ज्वैलरी या सिक्के खरीदते हैं। लेकिन पिछले चार महीनों में सोने के दाम में आया उछाल इस बार उन्हें मायूस कर सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed