Akshaya Tritiya Gold Price: महंगा सोना बिगाड़ सकता है अक्षय तृतीया पर खरीदारी का क्रेज, बिक्री में 20% गिरावट की संभावना
Akshaya Tritiya Gold Price Today: शनिवार, 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाएगा। अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना की परंपरा है। हालांकि, इस बार सोने की ऊंची कीमतें सोने की खरीदारी को प्रभावित कर सकती है।
सोने की ऊंची कीमतों की वजह से अक्षय तृतीया पर बिक्री में गिरावट दर्ज की जा सकती है
मुख्य बातें
- गुरुवार को सर्राफा बाजार में 440 रुपये महंगा हुआ सोना
- सोने की ऊंची कीमत की वजह से प्रभावित हो सकती है खरीदारी
- अक्षय तृतीया पर 20 प्रतिशत तक गिर सकती है सोने की बिक्री
Akshaya Tritiya Gold Price Today: सोने की कीमतों में पिछले कुछ महीनों में आए उछाल का असर अक्षय तृतीया के त्योहार पर होने वाली गोल्ड की बिक्री पर देखने को मिल सकता है। ज्वैलर्स ने इस बार अक्षय तृतीया पर बिक्री में 20 प्रतिशत तक गिरावट आने की आशंका जताई है। सोना इस समय देश के अधिकांश हिस्सों में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर भाव पर मिल रहा है। ऐसी स्थिति में लोग बेहद जरूरी होने पर ही सोना खरीदना पसंद कर रहे हैं। इसका असर अक्षय तृतीया पर महंगे आभूषणों की होने वाली परंपरागत खरीद पर पड़ सकता है।संबंधित खबरें
गुरुवार को 440 रुपये महंगा हुआ सोना
गुरुवार, 20 अप्रैल को सोने के भाव में 440 रुपये की तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद दिल्ली के सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 60,340 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। अक्षय तृतीया को सोने के गहनों एवं सिक्कों की खरीद के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन लोग अपने सामर्थ्य के हिसाब से छोटी-बड़ी ज्वैलरी या सिक्के खरीदते हैं। लेकिन पिछले चार महीनों में सोने के दाम में आया उछाल इस बार उन्हें मायूस कर सकता है।संबंधित खबरें
सोने की ऊंची कीमतों से ग्राहकों को किया परेशान
अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण परिषद (जीजेसी) के चेयरमैन संयम मेहरा ने पीटीआई-भाषा के साथ बातचीत में कहा कि सोने के भाव हाल ही में 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचने से ग्राहकों का एक बड़ा तबका सोना खरीदने को लेकर कंफ्यूज है।संबंधित खबरें
पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत तक गिर सकती है बिक्री
मेहरा ने कहा, ‘‘हालांकि, कुछ दिन से दाम थोड़े गिरे हैं लेकिन ये अब भी ऊंचे हैं। इसका असर अक्षय तृतीया पर होने वाली बिक्री पर पड़ेगा। हमारा अनुमान है कि बिक्री पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत घट सकती है।’’ सोने का मौजूदा भाव करीब 60,280 रुपये प्रति दस ग्राम है।संबंधित खबरें
अक्षय तृतीया के कारोबार में दक्षिण की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा
उन्होंने कहा कि अक्षय तृतीया पर होने वाले कुल कारोबार में दक्षिण भारतीय राज्यों की हिस्सेदारी करीब 40 प्रतिशत होती है जबकि पश्चिमी भारत की हिस्सेदारी 25 प्रतिशत रहती है। इस खरीदारी में पूर्वी भारत का हिस्सा 20 प्रतिशत और उत्तर भारत का हिस्सा करीब 15 प्रतिशत रहता है।संबंधित खबरें
पीटीआई इनपुट्स के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
सुनील चौरसिया author
मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स ना...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited