Akums Drugs: अनुमानों से कम रेट पर हुई अकुम्स ड्रग्स की लिस्टिंग, 6.77% प्रीमियम पर शुरुआत के बाद 14% मजबूत हुआ शेयर

Akums Drugs IPO Listing Price: अकुम्स ड्रग्स का जीएमपी 200 रु तक पहुंच गया था। मगर इसकी लिस्टिंग उससे कम प्रीमियम पर हुई है। फिर भी निवेशक फायदे में हैं।

अकुम्स ड्रग्स की हुई लिस्टिंग

मुख्य बातें
  • अकुम्स ड्रग्स की हुई लिस्टिंग
  • 6.77% प्रीमियम पर शुरुआत
  • 1 घंटे में 14% मजबूत हुआ शेयर

Akums Drugs IPO Listing Price: मंगलवार को अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर इसका शेयर आईपीओ के फाइल प्राइस यानी 679 रु के मुकाबले 6.77% प्रीमियम के साथ 725 रुपये पर लिस्ट हुआ। कंपनी का आईपीओ 01 अगस्त को बंद हुआ, जो कि 30 जुलाई को खुला था। BSE पर भी अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स के शेयर की लिस्टिंग 679 रु के मुकाबले 6.77% प्रीमियम के साथ 725 रुपये पर पर हुई। करीब 11 बजे BSE पर कंपनी का शेयर आईपीओ प्राइस के मुकाबले 93.95 रु या 13.84 फीसदी की मजबूती के साथ 772.95 रु पर है। इस भाव पर कंपनी की मार्केट कैपिटल 12,003.65 करोड़ रु है।

ये भी पढ़ें -

अनुमानों से कमजोर हुई लिस्टिंग

आईपीओ वॉच के अनुसार अकुम्स ड्रग्स का जीएमपी 200 रु तक पहुंच गया था। इतने जीएमपी के आधार पर लिस्टिंग पर इसके शेयर के करीब 29.5 फीसदी रिटर्न देने की उम्मीद थी। मगर जीएमपी में लिस्टिंग से पहले गिरावट आई।

End Of Feed