Alia Bhatt ने रचा इतिहास, Gucci की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनने वाली पहली भारतीय बनीं

Alia Bhatt Gucci Global Brand Ambassador: इटली के लग्जरी फैशन ब्रांड गूची ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। आलिया भट्ट अब सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ब्रांड को रीप्रेजेंट करेंगी। एक्ट्रेस और ब्रांड दोनों ने ही सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है।

alia bhatt, gucci, italian fashion brand, bollywood

गूची इटली का एक हाई-एंड लग्जरी फैशन ब्रांड है

मुख्य बातें
  • Gucci ने आलिया भट्ट को बनाया ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर
  • आलिया भट्ट ऐसी पहली भारतीय हैं, जिन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है
  • ब्रांड और एक्ट्रेस दोनों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है

Alia Bhatt Gucci Global Brand Ambassador: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इतिहास के पन्नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया है। जी हां, आलिया भट्ट ने दुनिया की मशहूर लग्जरी फैशल ब्रांड गूची के साथ हाथ मिला लिया है। गूची ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में ऐलान किया कि कंपनी ने आलिया भट्ट को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया है। बताते चलें कि इसके साथ आलिया भट्ट पहली भारतीय बन गई हैं, जिन्हें गूची ने अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाया है।

आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर जाहिर की खुशी

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आलिया भट्ट के करियर के लिए ये एक बहुत बड़ा मौका है। Gucci की ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनने के बाद आलिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुशी जाहिर की। उन्होंने गूची को टैग करते हुए लिखा, ''मैं सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि ग्लोबल स्टेज पर हाउस ऑफ गूची को रीप्रेजेंट करने के लिए सम्मानित महसूस कर रही हूं। गूची की विरासत ने मुझे हमेशा प्रेरित और आकर्षित किया है और मैं उन तमाम माइलस्टोन्स का इंतजार कर रही हूं जिसे हम साथ मिलकर बनाएंगे।''

Gucci ने अपने अंदाज में किया आलिया का स्वागत

Gucci ने भी सोशल मीडिया पर अपने अंदाज में आलिया भट्ट को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर बनाने की घोषणा की। गूची ने अपने प्रोडक्ट्स के साथ आलिया भट्ट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ''आलिया भट्ट, हाउस ऑफ गूची की सबसे नई ग्लोबल ब्रांड एम्बेसडर हैं। इस बड़े मौके पर मार्क करने के लिए एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और ऑन्त्रेप्रेन्योर को Gucci Bamboo 1947 बैग के साथ कैप्चर किया गया है।''

इटली का लग्जरी ब्रांड है गूची

बताते चलें कि गूची इटली का एक हाई-एंड लग्जरी फैशन ब्रांड है। गूची के लग्जरी प्रॉडक्ट्स दो-चार देशों में नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर हैं। आमतौर पर गूची के प्रॉडक्ट्स सिर्फ पैसे वाले लोग ही खरीदते हैं क्योंकि ब्रांड का छोटे से छोटे प्रॉडक्ट की कीमत भी इतनी ज्यादा होती है जिसे कोई आम आदमी नहीं खरीद सकता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    सुनील चौरसिया author

    मैं सुनील चौरसिया,. मऊ (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला हूं और अभी दिल्ली में रहता हूं। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बिजनेस, यूटिलिटी और पर्सनल फाइनेंस पर...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited