Alkem Laboratories Share: अल्केम लैब पर टैक्स में हेरा-फेरी और डॉक्टरों को अपनी दवा लिखने के लिए पैसे देने का आरोप, शेयर टूटा

Alkem Laboratories Share: टैक्स चोरी की खबरों के बीच आज अल्केम के शेयर में भारी गिरावट आई है। अल्केम लैबोरेट्रीज का शेयर 359.3 रु या 6.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,060.30 रु पर बंद हुआ।

अल्केम लैब पर टैक्स हेरा-फेरी के आरोप

मुख्य बातें
  • अल्केम लैब पर टैक्स में हेरा-फेरी का आरोप
  • शेयर में आई गिरावट
  • 6.63 फीसदी कमजोर हुआ शेयर

Alkem Laboratories Share: फार्मा सेक्टर की प्रमुख कंपनी अल्केम लैबोरेट्रीज के खिलाफ आयकर विभाग की जांच में कंपनी द्वारा बड़े पैमाने पर की गई टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है। कंपनी के बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद पिछले साल सितंबर में आयकर विभाग ने अल्केम लैबोरेट्रीज के ऑफिसों और परिसरों में सर्वे किया था। उसके बाद संबंधित अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाने और आयकर विभाग द्वारा डेटा और बैलेंस शीट की जांच के साथ इंवेस्टिगेशन जारी रही। टैक्स चोरी की खबरों के बीच आज अल्केम के शेयर में भारी गिरावट आई है।

ये भी पढ़ें -

कितना गिरा शेयर

अल्केम लैबोरेट्रीज का शेयर आज बीएसई पर 5419.6 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह 5,421.65 रु पर खुला और कारोबार के दौरान 4,652.95 रु तक गिरा। अंत में यह 359.3 रु या 6.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 5,060.30 रु पर बंद हुआ।

End Of Feed