Alkem Laboratories Dividend: अल्केम लेबोरेटरीज देगी हर शेयर पर 35 रु का डिविडेंड, जानिए क्या है रिकॉर्ड डेट

Alkem Laboratories Dividend: अल्केम लेबोरेटरीज ने डिविडेंड के भुगतान के लिए शेयरधारकों की एलिजिबिलिटी तय करने के लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी 2024 तय की है। ये प्रति शेयर 35 रु का डिविडेंड देगी।

अल्केम लेबोरेटरीज देगी डिविडेंड

मुख्य बातें
  • अल्केम लेबोरेटरीज देगी डिविडेंड
  • प्रति शेयर 35 रु का डिविडेंड देगी
  • 17 फरवरी है रिकॉर्ड डेट

Alkem Laboratories Dividend: फार्मास्यूटिकल्स कंपनी अल्केम लेबोरेटरीज ने 1750 फीसदी के इंटरिम डिविडेंड का ऐलान किया है। यानी ये वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अपने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले शेयरों पर 35 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देगी। वैसे इसके शेयर की मार्केट वैल्यू 5328.70 रु है। बता दें कि डिविडेंड वह राशि होती है जो कोई कंपनी अपने शेयरधारकों को अपने मुनाफे से देती है। आम तौर पर यह कैश या शेयर की फॉर्म में दिया जाता है। कंपनी की पेमेंट पॉलिसी के आधार पर डिविडेंड आमतौर पर रेगुलर (तिमाही या सालाना आधार पर) दिया जाता है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें -

संबंधित खबरें
End Of Feed