ट्रेन में सफर करने वाले टिकट पर नहीं देते ध्यान, जानें कौन-कौन से चार्ज वसूलता है रेलवे

All Charges In Train Ticket: ट्रेन के कुल किराये में बेस फेयर समेत कई तरह के चार्ज वसूले जाते हैं। इनमें बेस फेयर के अलावा रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज (ट्रेन के सुपरफास्ट होने पर), जीएसटी (GST), केटरिंग चार्ज और डायनमिक चार्ज शामिल होते हैं।

All Charges In Train Ticket

ट्रेन टिकट में मौजूद सभी शुल्क

मुख्य बातें
  • ट्रेन के टिकट में होते हैं कई चार्ज
  • जीएसटी भी होता है शामिल
  • सुपरफास्ट ट्रेन के लिए अलग होता है चार्ज

All Charges In Train Ticket: भारत में डेली करोड़ों लोग ट्रेन से सफर करते हैं। मगर ट्रेन में सफर करने वाले अकसर ट्रेन के टिकट पर ध्यान नहीं देते। यहां ध्यान न देने का मतलब है कि लोग ये नहीं चेक करते कि उनसे टिकट में कौन-कौन से चार्ज वसूले जा रहे हैं। लोग ट्रेन में अपना रिजर्वेशन कराने के लिए टिकट बुक करते समय भी यह नहीं देखते कि उनके किन-किन चीजों के लिए पैसा देना पड़ रहा है। आगे जानिए कि ट्रेन कि टिकट में कौन-कौन से चार्ज शामिल होते हैं।

ये भी पढ़ें - मोदी सरकार ने भगोड़ों से वसूल लिए 14932 करोड़ रु, अब भी 87000 करोड़ रु हैं बाकी

कौन-कौन से चार्ज होते हैं शामिल

ट्रेन के कुल किराये में बेस फेयर समेत कई तरह के चार्ज वसूले जाते हैं। इनमें बेस फेयर के अलावा रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज (ट्रेन के सुपरफास्ट होने पर), जीएसटी (GST), केटरिंग चार्ज और डायनमिक चार्ज शामिल होते हैं।

ध्यान रहे कि कुछ चार्ज ट्रेन की कैटेगरी पर निर्भर होते हैं, जो कि किसी-किसी ट्रेन में ही होते हैं।

ऑनलाइन बुकिंग चार्ज

एक और बात कि यदि ऑनलाइन टिकट बुक कर रहे हैं तो बैंक आपसे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन सर्विस चार्ज वसूलेगा। इसी तरह केटरिंग चार्ज ऑप्शनल होता है। ये चार्ज क्लास या कैटेगरी के आधार पर अलग-अलग होते हैं।

ऑनलाइन टिकट बुकिंग का फायदा

ऑनलाइन टिकट बुकिंग का एक बड़ा फायदा है। दरअसल रेलवे की टिकट विंडो पर टिकट बुक कराने के लिए आपको वहां जाना पड़ेगा। वहां गाड़ी से जाएंगे या किराया लगाकर। अतिरिक्त खर्चा तो शुरू में ही हो जाएगा।

यदि आप आईआरसीटीसी की साइट irctc.co.in से टिकट बुक कराएं तो दिन-रात कभी भी ये काम कर सकते हैं। आप अपने घर बैठे मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से टिकट बुक कर सकते हैं। यहां पर समय की कोई पाबंदी नहीं है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited