GoFirst की सभी उड़ाने दो दिन के लिए ठप, आर्थिक संकट से जूझ रही है एयरलाइन

दो दिन के लिए गो फर्स्ट की फ्लाइटें बंद रहेंगी। कंपनी फाइनेंशियल संकट के चलते 3 और 4 मई को अपनी फ्लाइटों का ऑपरेशन बंद रखेगी। बता दें कि कंपनी आधे से ज्यादा एयरक्राफ्ट को जमीन पर उतार चुकी है। यानी वे उड़ान नहीं भर रहे हैं।

Go First Cancelled Flights

गोफर्स्ट ने अपनी सभी फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी हैं

मुख्य बातें
  • गोफर्स्ट की सभी फ्लाइटें दो दिन के लिए रहेंगी बंद
  • कंपनी 3 और 4 मई को फ्लाइट नहीं उड़ाएगी
  • गोफर्स्ट के सामने भारी फाइनेंशियल संकट है

Go First Cancelled Flights : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार गोफर्स्ट ने 3 और 4 मई को अपनी सभी फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी हैं। वाडिया ग्रुप की गो फर्स्ट के सामने कैश फ्लो की भारी दिक्कत आ गई है, जिसके चलते ये नौबत आई है।

गोफर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने कहा है कि कंपनी ने एनसीएलटी के सामने दिवालिया होने के लिए आवेदन भी कर दिया है। गो फर्स्ट को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को बकाया चुकाना है।

ये है समस्याएं

बार-बार आने वाली दिक्कतों और प्रैट एंड व्हिटनी की तरफ से इंजनों की सप्लाई न होने चलते एयरलाइन का कैश फ्लो बहुत बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इससे कंपनी ने आधे से अधिक एयरप्लेन्स को जमीन पर उतार दिया है, यानी वे फ्लाइट सर्विस नहीं दे रहे हैं।

निवेशक की है तलाश

एयरलाइन को एक स्ट्रेटेजिक इंवेस्टर की तलाश है। ये संभावित निवेशकों से बात भी कर रही है। ईटी की रिपोर्ट में एक ऑयल मार्केटिंग कंपनी के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि एयरलाइन कैश एंड कैरी मोड पर है, जिसका मतलब है कि इसे जितनी फ्लाइट ऑपरेट करनी हैं, उनके लिए डेली भुगतान करना होगा।

कंपनी खुद ही इस बात सहमत हुई है कि अगर भुगतान नहीं किया जाता है तो वेंडर कारोबार बंद कर सकता है।

30 एयरक्राफ्ट उतारे जमीन पर

गो फर्स्ट ने इस साल 31 मार्च तक 30 एयरक्राफ्ट जमीन पर उतार दिए थे, जिनमें नौ ऐसे थे जिनकी लीज पेमेंट बकाया है। एयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, गो फर्स्ट के बेड़े में कुल 61 एयरक्राफ्ट हैं। इनमें 56 A320neos और पांच A320ceos हैं।

हर हफ्ते 1538 फ्लाइट उड़ाने का प्लान

एयरलाइन की मौजूदा समर शेड्यूल में एक हफ्ते में 1,538 उड़ानें ऑपरेट करने की योजना है, जो पिछले साल की तुलना में 40 कम होगी। यह सीजन 26 मार्च को शुरू हुआ था और 28 अक्टूबर तक चलेगा।

घट गया मार्केट शेयर

जुलाई 2022 में कंपनी ने पहली बार अपने विमानों को जमीन पर उतारा था। उसके बाद से गो फर्स्ट का मार्केट शेयर कम हो गया है। मई 2022 में 12.7 लाख यात्रियों को सर्विस देने वाली कंपनी का मार्केट शेयर उस समय 11.1 प्रतिशत के अपने सबसे ऊंचे स्तर पर था। मगर फरवरी में इसने केवल 963,000 यात्रियों को सर्विस दी और इसका मार्केट शेयर 8 प्रतिशत तक घट गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited