GoFirst की सभी उड़ाने दो दिन के लिए ठप, आर्थिक संकट से जूझ रही है एयरलाइन

दो दिन के लिए गो फर्स्ट की फ्लाइटें बंद रहेंगी। कंपनी फाइनेंशियल संकट के चलते 3 और 4 मई को अपनी फ्लाइटों का ऑपरेशन बंद रखेगी। बता दें कि कंपनी आधे से ज्यादा एयरक्राफ्ट को जमीन पर उतार चुकी है। यानी वे उड़ान नहीं भर रहे हैं।

गोफर्स्ट ने अपनी सभी फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी हैं

मुख्य बातें
  • गोफर्स्ट की सभी फ्लाइटें दो दिन के लिए रहेंगी बंद
  • कंपनी 3 और 4 मई को फ्लाइट नहीं उड़ाएगी
  • गोफर्स्ट के सामने भारी फाइनेंशियल संकट है

Go First Cancelled Flights : नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अनुसार गोफर्स्ट ने 3 और 4 मई को अपनी सभी फ्लाइट्स सस्पेंड कर दी हैं। वाडिया ग्रुप की गो फर्स्ट के सामने कैश फ्लो की भारी दिक्कत आ गई है, जिसके चलते ये नौबत आई है।

संबंधित खबरें

गोफर्स्ट के सीईओ कौशिक खोना ने कहा है कि कंपनी ने एनसीएलटी के सामने दिवालिया होने के लिए आवेदन भी कर दिया है। गो फर्स्ट को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को बकाया चुकाना है।

संबंधित खबरें

ये है समस्याएं

संबंधित खबरें
End Of Feed