ET Now Global Business Summit 2024: स्टार्टअप कोई भी हो कानून आपको मानना पड़ेगा, पेटीएम पेमेंट बैंक पर राजीव चंद्रशेखर

ET Now Global Business Summit 2024: केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इंटरनेट पर होने वाले नुकसान और आपराधिकताओं की जिम्मेदारी, चाहे वह डीपफेक हो या गलत सूचना या अन्य प्रकार की आपराधिक कंटेंट इसकी जिम्मेदारी प्लेटफार्म की है।

ET Now Global Business Summit 2024

ET Now Global Business Summit 2024

ET Now Global Business Summit 2024: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर जानकारी देते हुए कहा कि स्टार्टअप कोई भी हो कानून आपको मानना पड़ेगा। आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने टाइम्स ग्रुप के ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के 8वें संस्करण में बातचीत के दौरान यह बात कही। आईटी राज्य मंत्री ने इस दौरान डीपफेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर डीपफेक के प्रसार के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग को लेकर बढ़ती चिंता के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर होने वाले नुकसान और आपराधिकताओं की जिम्मेदारी, चाहे वह डीपफेक हो या गलत सूचना या किसी भी प्रकार का आपराधिक कंटेंट इन सभी की जिम्मेदारी उस प्लेटफार्म की है, जिस पर यह कंटेंट प्रसारित किया जा रहा है।

फेक न्यूज के लिए प्लेटफॉर्म जवाबदेह

डीपफेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा, "इंटरनेट पर होने वाले नुकसान और आपराधिकताओं की जिम्मेदारी, चाहे वह डीपफेक हो या गलत सूचना या अन्य प्रकार की आपराधिक कंटेंट इसकी जिम्मेदारी प्लेटफार्म की है। हमने 2021 से विनियमन का एक ढांचा विकसित किया है जो सुनिश्चित करता है कि यूजर्स की सुरक्षा और विश्वास के लिए प्लेटफॉर्म जवाबदेह हैं। चाहे वह डीपफेक हो या गलत सूचना, ये सभी अब प्लेटफार्म्स की जिम्मेदारी है।"

डीपफेक के लिए प्लेटफार्म जिम्मेदार

उन्होंने कहा कि यूजर्स की सुरक्षा और विश्वास के लिए हमने यह प्लेटफार्म्स को स्पष्ट कर दिया है और एक एडवाइजरी भी जारी की है कि यूजर्स द्वारा उल्लंघन करने के परिणाम काफी गंभीर होंगे... परिणाम आपराधिक कानून पर पड़ने वाले हैं। प्लेटफार्म समझते हैं कि यूजर्स की सुरक्षा और विश्वास सरकार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और यह प्लेटफार्म की जिम्मेदारी है। बता दें कि हाल ही में देश में डीपफेक के कई वीडियो सामने आए थे, जिसमें अभिनेता, खिलाड़ी समेत कई प्रमुख हस्तियां एआई शिकार हुए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited