ET Now Global Business Summit 2024: स्टार्टअप कोई भी हो कानून आपको मानना पड़ेगा, पेटीएम पेमेंट बैंक पर राजीव चंद्रशेखर

ET Now Global Business Summit 2024: केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि इंटरनेट पर होने वाले नुकसान और आपराधिकताओं की जिम्मेदारी, चाहे वह डीपफेक हो या गलत सूचना या अन्य प्रकार की आपराधिक कंटेंट इसकी जिम्मेदारी प्लेटफार्म की है।

ET Now Global Business Summit 2024

ET Now Global Business Summit 2024: केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने पेटीएम पेमेंट बैंक पर जानकारी देते हुए कहा कि स्टार्टअप कोई भी हो कानून आपको मानना पड़ेगा। आईटी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने टाइम्स ग्रुप के ईटी नाउ ग्लोबल बिजनेस समिट के 8वें संस्करण में बातचीत के दौरान यह बात कही। आईटी राज्य मंत्री ने इस दौरान डीपफेक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर भी बात की। उन्होंने सोशल मीडिया पर डीपफेक के प्रसार के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दुरुपयोग को लेकर बढ़ती चिंता के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट पर होने वाले नुकसान और आपराधिकताओं की जिम्मेदारी, चाहे वह डीपफेक हो या गलत सूचना या किसी भी प्रकार का आपराधिक कंटेंट इन सभी की जिम्मेदारी उस प्लेटफार्म की है, जिस पर यह कंटेंट प्रसारित किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

फेक न्यूज के लिए प्लेटफॉर्म जवाबदेह

संबंधित खबरें
End Of Feed