Allen Career Institute: एलन करियर इंस्टीट्यूट ने डाउटनट का किया अधिग्रहण

Allen Career Institute:एलन ने डाउटनट को एक करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 83 करोड़ रुपये में खरीदा है।

Allen

एलन करियर इंस्टीट्यूट।

तस्वीर साभार : भाषा

Allen Career Institute: परीक्षाओं की तैयारी कराने वाली कंपनी एलन करियर इंस्टीट्यूट ने एआई (कृत्रिम मेधा) आधारित मंच डाउटनट का अधिग्रहण पूरा कर लिया है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के मुताबिक, एलन ने डाउटनट को एक करोड़ अमेरिकी डॉलर यानी करीब 83 करोड़ रुपये में खरीदा है।

एलन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘ विश्व स्तरीय मंच तैयार करने के लिए डाउटनट का दल एलन के साथ आएगा। यह रणनीतिक कदम छात्रों के सीखने की क्षमताओं को निखारने पर केंद्रित प्रौद्योगिकी आधारित शिक्षण समाधान बनाने की एलन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। ’’

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नितिन कुकरेजा ने कहा, ‘‘ डाउटनट का मंच हमें अपने छात्रों के लिए सीखने के अनुभव को बेहतर बनाने का अवसा देता है ...’’ डाउटनट की कई डिजिटल ऐप, वेबसाइट और यूट्यूब चैनल के जरिए हर महीने 3.2 करोड़ छात्रों तक पहुंच है। डाउटनट के सह-संस्थापक आदित्य शंकर ने कहा, ‘‘ डाउटनट का मकसद प्रौद्योगिकी व उच्च गुणवत्ता वाली सामग्री का इस्तेमाल करके पूरे भारत में हर एक छात्र तक शिक्षा की पहुंच कायम करना है।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited