होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Bajaj Finserv-Allianz Deal: बजाज के साथ Allianz की 2600 करोड़ रु की डील, बीमा जॉइंट वेंचर्स में बेची पूरी हिस्सेदारी

Bajaj Finserv-Allianz Deal: जर्मनी की दिग्गज बीमा कंपनी एलियांज एसई ने बजाज ग्रुप के साथ अपने भारतीय बीमा जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से बीमा वेंचर्स में 100 प्रतिशत FDI की अनुमति दिए जाने के लगभग डेढ़ महीने बाद, एलियांज ने बजाज ग्रुप के साथ लाइफ और नॉन-लाइफ जॉइंट वेंचर्स में अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 24,600 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है।

Bajaj Finserv-Allianz DealBajaj Finserv-Allianz DealBajaj Finserv-Allianz Deal

बजाज फिनसर्व और एलियांज में हुई डील

मुख्य बातें
  • बजाज फिनसर्व और एलियांज में हुई डील
  • 2600 करोड़ रु की हुई है डील
  • बीमा जॉइंट वेंचर्स में बेची हिस्सेदारी

Bajaj Finserv-Allianz Deal: जर्मनी की दिग्गज बीमा कंपनी एलियांज एसई ने बजाज ग्रुप के साथ अपने भारतीय बीमा जॉइंट वेंचर से बाहर निकलने का फैसला किया है। सरकार की तरफ से बीमा वेंचर्स में 100 प्रतिशत FDI की अनुमति दिए जाने के लगभग डेढ़ महीने बाद, एलियांज ने बजाज ग्रुप के साथ लाइफ और नॉन-लाइफ जॉइंट वेंचर्स में अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी 24,600 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है। एलियांज दोनों कंपनियों से बाहर निकल जाएगी, जिनमें Bajaj Allianz General Insurance Company और Bajaj Allianz Life Insurance Company शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

Bajaj Finserv के साथ हुई डील

एलियांज ने बजाज फिनसर्व लिमिटेड के साथ डील की है, जिसके तहत वह अपने सफल नॉन-लाइफ और लाइफ इंश्योरेंस जॉइंट वेंचर्स (बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी और बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस कंपनी) में अपनी 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बजाज ग्रुप को 2.6 बिलियन यूरो (करीब 2600 करोड़ रु) में बेचेगी।

End Of Feed
लेटेस्ट न्यूज