Allied Blenders and Distillers IPO: व्हिस्की, रम और वोदका बनाने वाली कंपनी का 25 जून को खुलेगा IPO, जानें कितना है प्राइस बैंड

Allied Blenders and Distillers IPO: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के IPO में फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा। IPO के तहत 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। मौजूदा शेयरहोल्‍डर्स के 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS से होगी। ICICI सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और ITI कैपिटल इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। कंपनी NSE और BSE दोनों पर अपने इक्विटी शेयर लिस्‍ट करना चाहती है।

Officers Choice,new ipo,new ipo opens,Allied Blenders and Distillers ,IPO,IPO 2024,
Allied Blenders and Distillers IPO: ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की के लिए फेमस कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स (Allied Blenders and Distillers) IPO ला रही है। Allied Blenders and Distillers IPO 25 जून को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 27 जून को बंद होगा। IPO का प्राइस बैंड 267-281 रुपये है। एंकर निवेशकों के लिए 24 जून को IPO एक दिन के लिए खुलेगा। इस IPO के जरिए कंपनी का टारगेट 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का है। जनवरी में कंपनी को IPO के लिए SEBI से मंजूरी मिली थी।

Allied Blenders and Distillers IPO Details

  • IPO कब खुलेगा- 25 जून
  • IPO कब बंद होगा- 27 जून
  • IPO प्राइस बैंड कितना है- ₹267-281
  • IPO की कुल वैल्‍यू- ₹1,500 करोड़
  • ऑफर फॉर सेल- ₹500 करोड़
  • फ्रेश इश्‍यू- ₹1,000 करोड़
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के IPO में फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा। IPO के तहत 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। मौजूदा शेयरहोल्‍डर्स के 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS से होगी। ICICI सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और ITI कैपिटल इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। कंपनी NSE और BSE दोनों पर अपने इक्विटी शेयर लिस्‍ट करना चाहती है।
End Of Feed