Allied Blenders and Distillers IPO: शराब बनाने वाली कंपनी का IPO आज से खुला, कितना चल रहा GMP; क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Allied Blenders and Distillers IPO GMP Price Today: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स,लिकर बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांडों के प्रॉडक्ट बनाती है। इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और आईकॉनिक व्हिस्की जैसे ब्रांड शामिल हैं। ग्रे मार्केट में, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड के शेयर मजबूत प्रीमियम या जीएमपी पर चल रहे हैं।

Allied Blenders And Distillers IPO GMP

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स आईपीओ जीएमपी आज कितना है।

मुख्य बातें
  • IPO 27 जून को बंद होगा
  • IPO का प्राइस बैंड ₹267-281 है
  • IPO की कुल वैल्‍यू ₹1,500 करोड़ है

Allied Blenders and Distillers IPO, GMP Price Today: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स IPO आज तीन दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह 27 जून (गुरुवार) को बंद होगा। ग्रे मार्केट में, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड के शेयर मजबूत प्रीमियम या जीएमपी पर चल रहे हैं, जो एक अच्छी लिस्टिंग लाभ का संकेत दे रहा है।

NPS vs EPF vs PPF: रिटायरमेंट प्लानिंग के लिए कौन सी स्कीम है सबसे बेस्ट, जानें PPF या NPS या EPF में क्या है अंतर

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांडों के प्रॉडक्ट बनाती है। इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और आईकॉनिक व्हिस्की जैसे ब्रांड शामिल हैं। इस IPO के जरिए कंपनी का टारगेट 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Allied Blenders and Distillers IPO DetailsIPO कब खुलेगा- 25 जून

IPO कब बंद होगा- 27 जून

IPO प्राइस बैंड कितना है- ₹267-281

IPO की कुल वैल्‍यू- ₹1,500 करोड़

ऑफर फॉर सेल- ₹500 करोड़

फ्रेश इश्‍यू- ₹1,000 करोड़

Allied Blenders and Distillers IPO GMP Today Price: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स आईपीओ जीएमपी आज

ग्रे मार्केट गतिविधियों पर नजर रखने वाली कई वेबसाइटों के अनुसार, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड के शेयरों पर 75 रुपये से 82 रुपये का प्रीमियम चल रहा है। इसका मतलब है कि जीएमपी लगभग 27 से 29.18 प्रतिशत है।

आईपीओ से पहले एलाइड ब्लेंडर्स ने एंकर निवेशकों से 449 करोड़ रुपये जुटाए

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के IPO में फ्रेश इश्यू के साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल होगा। IPO के तहत 1,000 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी होंगे। मौजूदा शेयरहोल्‍डर्स के 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री OFS से होगी। ICICI सिक्योरिटीज, नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट और ITI कैपिटल इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया रजिस्ट्रार है। कंपनी NSE और BSE दोनों पर अपने इक्विटी शेयर लिस्‍ट करना चाहती है।

Allied Blenders and Distillers Promoters Details: कौन हैं कंपनी के प्रोमोटर्स

प्रमोटर बीना किशोर छाबड़िया और रेशम छाबड़िया जीतेंद्र हेमदेव OFS में सेलिंग शेयरहोल्डर हैं, जो कि 375 करोड़ रुपये और 125 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे। कंपनी ने अपने कर्मियों के लिए 3 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर रिजर्व रखे हैं।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स IPO से आने वाले 720 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकाने में करेगी। इसके अलावा, बाकी पैसों का इस्तेमाल सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों में करेगी। दिसंबर 2023 तक कंपनी पर करीब 808 करोड़ रुपये का कर्ज था।

Allied Blenders and Distillers Business: बिजनेस और मार्केट शेयर

वित्त वर्ष 2023 में इंडियन मेड फॉरेन लिकर में सेल्स वॉल्यूम के हिसाब से इसका अनुमानित मार्केट शेयर 11.8 फीसदी था।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर IPO की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited