Allied Blenders and Distillers IPO: शराब बनाने वाली कंपनी का IPO आज से खुला, कितना चल रहा GMP; क्या आपको निवेश करना चाहिए?

Allied Blenders and Distillers IPO GMP Price Today: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स,लिकर बनाने वाली बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांडों के प्रॉडक्ट बनाती है। इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और आईकॉनिक व्हिस्की जैसे ब्रांड शामिल हैं। ग्रे मार्केट में, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड के शेयर मजबूत प्रीमियम या जीएमपी पर चल रहे हैं।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स आईपीओ जीएमपी आज कितना है।

मुख्य बातें
  • IPO 27 जून को बंद होगा
  • IPO का प्राइस बैंड ₹267-281 है
  • IPO की कुल वैल्‍यू ₹1,500 करोड़ है

Allied Blenders and Distillers IPO, GMP Price Today: एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स IPO आज तीन दिनों के लिए सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। यह 27 जून (गुरुवार) को बंद होगा। ग्रे मार्केट में, एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड के शेयर मजबूत प्रीमियम या जीएमपी पर चल रहे हैं, जो एक अच्छी लिस्टिंग लाभ का संकेत दे रहा है।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स, इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है। कंपनी व्हिस्की, ब्रांडी, रम और वोदका के 16 ब्रांडों के प्रॉडक्ट बनाती है। इनमें ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की, स्टर्लिंग रिजर्व, ऑफिसर्स चॉइस ब्लू और आईकॉनिक व्हिस्की जैसे ब्रांड शामिल हैं। इस IPO के जरिए कंपनी का टारगेट 1,500 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Allied Blenders and Distillers IPO DetailsIPO कब खुलेगा- 25 जून

IPO कब बंद होगा- 27 जून

IPO प्राइस बैंड कितना है- ₹267-281

End Of Feed