सोना-चांदी भूल जाइए, इस सस्ती मेटल की ज्वेलरी मचा रही धूम

Aluminium Jewellery Trending: सोने की कीमत भारत में 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर गई है वहीं चांदी की कीमत 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच चुकी है।

एल्युमिनियम के गहने दिखने में बेहद आकर्षक और चमकदार होते हैं।

Aluminium Jewellery Trending : ज्वेलरी के फैशन में समय के साथ बदलाव दिख रहे हैं। पहले लोग सोने-चांदी के गहनों को ज्यादा तवज्जो दे रह थे। अब लोग अन्य विकल्पों की तलाश कर रहे हैं। जहां सोने की कीमत भारत में 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पार कर गई है वहीं चांदी की कीमत 77,000 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर पहुंच चुकी है। ऐसे में भारत ही नहीं, बल्कि कई देशों में एल्युमिनियम के गहनों की लोकप्रियता बढ़ रही है। एल्युमिनियम के गहने दिखने में बेहद आकर्षक और चमकदार होते हैं।

संबंधित खबरें

एल्युमिनियम को एनोडाइज्ड कर कई तरह के कलर के गहने बनाए जा सकते हैं। इन गहनों की कीमत कम होती है और गहने दिखने में सोने-चांदी की ज्वेलरी को कड़ी टक्कर देते हैं। यह गहने लंबे समय तक चलते हैं और इनकी चमक हमेशा बरकरार रहती है। इन गहनों का खास ख्याल रखने की जरूरत भी नहीं होती और सुरक्षा के लिहाज से भी इन्हें अच्छा माना जाता है। यही वजह है कि लोगों में इनकी दीवानगी खूब देखी जा रही है।

संबंधित खबरें

हल्के होते हैं गहने

एल्युमिनियम से बने गहने सोने-चांदी की तुलना में हल्के होते हैं और इनकी डिजाइन कई तरह की मिल जाती है। यह सॉफ्ट मेटल होता है और इसकी चमक भी लंबे समय तक बरकरार रहती है। यही वजह है कि लोग डेली यूज में भी इन गहनों को पसंद कर रहे हैं और इनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है। खास बात यह है कि हवाई जहाज, ऑटोमोबाइल, कंप्यूटर और बर्तन के कबाड़ से निकली एल्युमिनियम गहने बनाने के काम आती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed