ATM से निकल जाए नकली नोट, तो तुरंत करें 3 काम,मिल जाएगा असली

What to do when get fake currency note from ATM: अगर किसी एटीएम से पैसा निकालते वक्त आपको यह आभास हो कि निकला नोट नकली है, तो सबसे पहला काम हमें उसकी तस्वीर लेने का करना चाहिए। इसके लिए एटीएम में लगे CCTV कैमरे के सामने नोट की आगे की तस्वीर और पीछे की तस्वीर दिखानी चाहिए।

प्रतीकात्मक तस्वीर:ATM से भी निकल सकता है नकली नोट

What to do when get fake currency note from ATM: डिजिटल लेन-देन के दौर में भी कैश का इस्तेमाल बना हुआ है। और इसी का फायदा कई बार दुश्मन देश और अपराधी उठाते हैं। उनकी कोशिश रहती है कि नकली नोट के जरिए भारतीय इकोनॉमी को नुकसान पहुंचाया जाय। ऐसे में जब देश में 30 लाख करोड़ रुपये करंसी लेन-देन में हैं तो बाजार से लेकर ATM तक में नकली नोट मिलने की आशंका बना रहती है। कई बार एटीएम से भी नकली नोट निकल जाते हैं। अगर ऐसा हो, तो हमें तुरंत कुछ अहम कदम उठाना चाहिए, जिससे कि न केवल नकली नोट को असली नोट से रिप्लेस कराया जा सके। बल्कि बड़े रैकेट को रोकने में भी मदद की जा सके।

ATM से निकले पर सबसे पहले करें ये काम

  • अगर किसी एटीएम से पैसा निकालते वक्त आपको यह आभास हो कि निकला नोट नकली है, तो सबसे पहला काम हमें उसकी तस्वीर लेने का करना चाहिए। इसके लिए एटीएम में लगे CCTV कैमरे के सामने नोट की आगे और पीछे की तस्वीर दिखानी चाहिए। जिससे कि बैंक के पास यह रिकॉर्ड चला जाए कि आपको ATM से ही नकली नोट मिला है।
  • ऐसा करने के बाद ATM से जो लेन-देन किया गया है, उसकी रसीद निकाल कर रख लें।
  • इसके बाद एटीएम से निकले नकली नोट और रसीद को बैंक में ले जाकर जमा करें। इसके लिए बैंक एक फॉर्म देगा, जिसको भरने के बाद नकली नोट और रसीद जमा होगी। ऐसा करने के बाद बैंक नोट की पड़ताल करेगा और उसके बाद वह आपको नकली नोट की जगह असली नोट देगा।
  • लेकिन अगर बड़ी संख्या में ज्यादा नकली नोट मिले तो सबसे पास के आरबीआई ऑफिस में जाकर एटीएम रसीद और नोट को जमा करना चाहिए। उसके बाद आरबीआई जरुरी कार्रवाई करेगा।
End Of Feed