Real Estate: दक्षिण भारत में घर खरीदारों के लिए पसंदीदा बने ये शहर, आवासीय कीमतों में आई काफी तेजी
south India Real Estate: भारत के प्रमुख रियल एस्टेट पोर्टल मैजिकब्रिक्स के मुताबिक 2024 में दक्षिण भारत के राज्य आंध्र प्रदेश के शहर अमरावती, गुंटूर और विजयवाड़ा घर खरीददारों के लिए पसंदीदा स्थान बनता रहा है।
2024 में घर खरीदारों के लिए पसंदीदा शहर (तस्वीर-Canva)
South India Real Estate: भारत के प्रमुख रियल एस्टेट पोर्टल मैजिकब्रिक्स के मुताबिक अमरावती, गुंटूर और विजयवाड़ा 2024 में दक्षिण भारत में नए आवासीय पसंदीदा स्थान के तौर पर उभर रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर 2 करोड़ से अधिक ग्राहकों की प्राथमिकताओं के आधार पर अमरावती (49.10% YoY), गुंटूर (38.27% YoY) और विजयवाड़ा (31.95% YoY) में सर्च यानी डिमांड में वृद्धि हुई। ठीक उसी समय गुंटूर (-22.57% YoY), अमरावती (-6.7% YoY) और विजयवाड़ा (-18.46% YoY) में आवासीय आपूर्ति (लिस्टिंग) कम हो गई।
आवासीय कीमतों में 20.06% सालाना वृद्धि
डिमांड और सप्लाई के बेमेल होने के कारण इन बाजारों में आवासीय कीमतों में काफी वृद्धि हुई। विजयवाड़ा में औसत आवासीय कीमतें तीसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर 2024) में 20.06% सालाना वृद्धि के साथ 5759 रुपये प्रति वर्ग फुट तक पहुंच गईं। पोर्टल ने बताया कि गुंटूर में औसत आवासीय कीमतें सालाना आधार पर 3.27% बढ़कर 4962 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं और अमरावती में 3.29% सालाना वृद्धि के साथ 4470 रुपये प्रति वर्ग फुट हो गईं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
India Crypto Trends: मुंबई-बेंगलुरु नहीं इस शहर के लोग किप्टोकरेंसी में लगा रहे सबसे ज्यादा पैसा, लगातार तीसरे साल निकले आगे
Gold-Silver Price Today 18 December 2024: सोना-चांदी में 2 दिन गिरावट के बाद आया उछाल, जानें अपने शहर का भाव
Elon Musk Net Worth: ट्रंप की जीत के बाद से एलन मस्क की 'बल्ले-बल्ले', हफ्ते भर में 400 से 500 अरब डॉलर हो गई संपत्ति
Transrail Lighting IPO: IPO खुलने से पहले ही ग्रे-मार्केट में धमाल मचा रहा ट्रांसरेल लाइटिंग का GMP, 4 महाद्वीपों में फैला है कारोबार
VA Tech Wabag:सऊदी अरब ने किया खेल! रद्द कर दी 2700 करोड़ की डील, ये शेयर डूबा, निवेशक हुए परेशान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited