कर्मचारी कर रहे थे हड़ताल, कंपनी ने दे दिया 35% सैलरी इंक्रीमेंट और 588000 का बोनस का ऑफर

Boeing strike: वेतन और अन्य मुआवजे के मुद्दों पर विवाद के कारण 13 सितंबर को बोइंग के कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू की थी। हड़ताल के कारण सिएटल क्षेत्र के दो असेंबली बोइंड प्लांट में काम रुक गया तथा 737 मैक्स विमानों का उत्पादन भी रुक गया था।

बोइंग के कर्मचारियों को सैलरी इंक्रीमेंट का ऑफर।

Boeing strike: बोइंग और उसके सिएटल सेक्टर के हड़ताली कर्मचारियों ने एक महीने से ज्यादा समय से चल रही हड़ताल को खत्म करने के लिए एक अस्थायी समझौते पर पहुंच गए हैं। बोइंग ने पुष्टि की है कि एक अस्थायी समझौते पर सहमति बन गई है और कहा कि इसमें चार साल में 35 फीसदी सैलरी बढ़ोतरी और $7,000 का एकमुश्त साइनिंग बोनस शामिल है। यूनियन के सदस्य बुधवार को प्रस्ताव पर मतदान करेंगे।

हड़ताल से कई विमानों का उत्पादन रुका

इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ मशीनिस्ट्स एंड एयरोस्पेस वर्कर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने सदस्यों को भेजे संदेश में कहा कि वेतन और अन्य मुआवजे के मुद्दों पर विवाद के कारण 13 सितंबर को हड़ताल शुरू हुई थी। मुख्य रूप से वाशिंगटन राज्य में लगभग 33,000 यूनियनबद्ध श्रमिकों की हड़ताल के कारण सिएटल क्षेत्र के दो असेंबली संयंत्रों में काम रुक गया तथा 737 मैक्स विमानों का उत्पादन भी रुक गया।

वेतन में बढ़ोतरी नहीं होने से थे नाराज

श्रमिक भारी सैलरी बढ़ोतरी और अन्य लाभों की मांग कर रहे थे तथा महंगाई के बीच एक दशक से अधिक समय से लगभग स्थिर वेतन की शिकायत कर रहे थे। सैलरी बढ़ोतरी एक बाधा थी। बोइंग ने पहले 25 फीसदी और फिर 30 फीसदी की बढ़ोतरी की पेशकश की, जबकि यूनियन 40 फीसदी चाहती थी। श्रमिक पारंपरिक नियोक्ता-भुगतान वाली पेंशन योजना की बहाली के लिए भी दबाव बना रहे थे, जिसे बोइंग ने 2014 में वापस ले लिया था, लेकिन उन्हें यह नहीं मिली।

End Of Feed