Amazon Layoff: फ्रेश ग्रॉसरी स्टोर्स में अमेजन ने की छंटनी, कर्मचारियों की जगह मशीन करेंगी काम

Amazon Layoffs: अमेजन में छंटनी का नया दौर अमेरिका में अमेजन फ्रेश किराना स्टोर के कर्मचारियों पर गाज बन कर गिरा है। यह छंटनी अमेजन ने "जस्ट वॉक आउट" तकनीक के साथ अपने किराने की दुकानों को आधुनिक बनाने के प्रयासों के तहत की है।

अमेजन अमेरिका में 44 अमेजन फ्रेश स्टोर संचालित करता है।

Amazon Layoffs: अमेजन में छंटनी का नया दौर शुरू हो गया है। अमेरिका में अमेजन का फ्रेश किराना स्टोर कर्मचारियों पर गाज बन कर गिरा है। अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक कमजोर अर्थव्यवस्था को देखते हुए अमेजन अपनी पुनर्गठन योजना के तहत सैकड़ों कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है। यह मुख्य रूप से जूनियर स्तर पर छंटनी की जा रही है।

टेक्नोलॉजी के बढ़ने का कंपनी पर पड़ा प्रभाव

यह छंटनी अमेजन ने "जस्ट वॉक आउट" तकनीक के साथ अपने किराने की दुकानों को आधुनिक बनाने के प्रयासों के तहत की है, जो ऑनलाइन भुगतान को बढ़ावा देने के लिए कैशियर के डेस्क को खत्म कर देती है। अमेजन ने कुछ समय पहले ही अपने अमेजन फार्मेसी डिवीजन में कर्मचारियों की छंटनी की थी।

End of Article
आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें

Follow Us:
End Of Feed