'वर्क फ्राम होम' खत्म करने की तैयारी में Amazon, कर्मचारियों के लिए आया नया फरमान
Amazon News : अमेजन के सीईओ एंडी जैसी की ओर से जारी किए गए मेमो में कहा गया है कि कर्मचारियों को मई से सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आकर काम करना होगा। जैसी ने हालांकि, कहा कि 'वर्क फ्राम ऑफिस' के पूरे प्रारूप को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।

Amazon employees : ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन ने अपने कर्मचारियों से सप्ताह में कम से कम तीन दिन ऑफिस आकर काम करने के लिए कहा है। अमेजन के सीईओ एंडी जैसी की ओर से जारी किए गए मेमो में कहा गया है कि कर्मचारियों को मई से सप्ताह में तीन दिन ऑफिस आकर काम करना होगा। जैसी ने हालांकि, कहा कि 'वर्क फ्राम ऑफिस' के पूरे प्रारूप को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
कामकाज में बेहतर तालमेल के लिए फैसलारिपोर्टों के मुताबिक जैसी ने कहा, 'दुनिया भर में कंपनी के हजारों कर्मचारियों को ऑफिस ले आना आसान काम नहीं है। इसलिए हम इस बारे में एक योजना तैयार करने के लिए कर्मचारियों को थोड़ा वक्त देने जा रहे हैं।' उन्होंने कहा कि कंपनी की अलग-अलग टीमों के बीच बेहतर तालमेल बिठाने के लिए कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने का फैसला किया गया है।
कर्मचारियों को नए माहौल में खुद को ढालना होगाजैसी ने आगे कहा, 'मैं इस बात को लेकर भी आशान्वित हूं कि यह बदलाव पगेट साउंड, वर्जीनिया, नैशविले और दुनिया भर के उन दर्जनों शहरों में हमारे शहरी मुख्यालय स्थानों के आस पास स्थित हजारों व्यवसायों को बढ़ावा देगा जहां हमारे कर्मचारी कार्यालय जाते हैं।' सीईओ ने कहा कि कंपनी यह मानती है कि ऑफिस आकर काम करने में कर्मचारियों को कामकाज के नए माहौल में खुद को ढालना होगा। हालांकि, इससे उपभोक्ताओं को सेवा देने की प्रक्रिया पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ऐसे लोग जो सेल्स से जुड़े हुए हैं वे अपने कार्यस्थल से काम कर सकते हैं।
कई देशों में कर्मचारियों की हुई छटनीइस साल जनवरी में अमेजन ने अमेरिक, कनाडा और कोस्टा रिका में नौकरियों में छंटनी का एलान किया था। रॉयटर्स के मुताबिक, इस छंटनी में 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया था। वर्कर एडजस्टमेंट एंड रिट्रेनिंग नोटिफिकेशन की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने कथित तौर पर सिएटल और बेलेव्यू में 2,300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

'पाकिस्तानी झंडे वाली सामग्रियों को तुरंत हटा दें...', CCPA का ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस

Gold-Silver Price Today 14 May 2025: सोना फिर लुढ़का, चांदी की चमक भी हुई कम, जानें अपने शहर के रेट

Stock Market Closing: शेयर बाजार में आई और मजबूती, डिफेंस शेयरों में खरीदारी का सिलसिला रहा जारी, मिडकैप-स्मॉलकैप भी चमके

Edible Oil Import: रिफाइंड और पाम ऑयल के आयात में गिरावट से घटा वनस्पति तेल का इम्पोर्ट, अप्रैल में रह गया 8.91 लाख टन

WPI Inflation: महंगाई पर मिली डबल खुशखबरी, खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, 13 महीनों में रही सबसे कम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited