Amazon Work from home: हफ्ते में 5 दिन ऑफिस से करना होगा काम, नहीं मिलेगा वर्क-फ्रॉम-होम

Amazon Work from home: कर्मचारियों के लिए कंपनियों की नई पॉलिसी चर्चा में रहती हैं। दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक Amazon ने कर्मचारियों को अगले साल से हफ्ते में कम से कम पांच दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य कर दिया है।

अमेजन वर्क-फ्रॉम-होम कल्चर ।

Amazon Work from home: कोरोना काल में शुरू हुआ वर्क-फ्रॉम-होम कल्चर अक्सर चर्चा में रहता है। अक्सर इसको लेकर कर्मचारियों के लिए नई पॉलिसी की खबरे चर्चा में रहती हैं। इस समय दुनिया के सबसे बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स में से एक Amazon ने कर्मचारियों को अगले साल से हफ्ते में कम से कम पांच दिन ऑफिस से काम करना अनिवार्य कर दिया है। The Guardian के मुताबिक अमेजन नई पॉलिसी 2 जनवरी, 2025 से लागू होगी।
कंपनी CEO एंडी जेसी ने अपने कर्मचारियों को अब ऑफिस आकर काम करने के लिए कहा है। एंडी अपने एक नोट में लिखा था कि, "हमने फैसला किया है कि हम ऑफिस में काम करने की फिर शुरूआत कर रहे हैं, जैसे कोविड से पहले की स्थिति थी।" यदि हम पिछले पांच साल पर गौर करें तो पता चलेगा कि ऑफिस में एकदूसरे के साथ काम करने के बहुत फायदे हैं।

पहले हफ्ते में तीन दिनों के लिए कहा गया था

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने इससे पहले कर्मचारियों से हफ्ते में तीन दिनों के लिए ऑफिस से काम करने को कहा था। अमेजन कर्मचारी इसके बाद भी किन्हीं खास परिस्थितियों के चलते एक्सेप्शंस की मांग कर सकते थे।
End Of Feed